सत्याग्रह आंदोलन के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान का हुआ समापन, कटनी जिला में भी देखा गया सीधा प्रसारण | New India Times

अविनाश द्विवेदी, कटनी (मप्र), NIT; ​सत्याग्रह आंदोलन के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान का हुआ समापन, कटनी जिला में भी देखा गया सीधा प्रसारण | New India Timesशासन के निर्देशानुसार बिहार राज्य के जिला चंपारण में राष्ट्रपिता बापू महात्मा गांधी के द्वारा आजादी के लिये किए गए सत्याग्रह आंदोलन के सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह अभियान का समापन मंगलवार को हुआ। जिसका सीधा प्रसारण जिले में भी विभिन्न ग्राम पंचायतों में देखा गया। चम्पारण में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रदेशों से आए हुए हजारों स्वच्छता प्रेरक उपस्थित रहे। जिसमें कटनी जिले के 16 स्वच्छता प्रेरक शामिल हुये।

इस आयोजन में मानव जीवन के रहन-सहन में स्वच्छता के महत्व और इसके क्रियान्वयन के संबंध में जागरूकता फैलाई गई। इसका उद्देश्य स्वच्छता और शिक्षा को लेकर भारतीय जनमानस एवं मातृशक्ति में नई जागृति का संचार, महिलाओं के सम्मान में वृद्धि करना एवं उनके जीवन स्तर को उठाना था।

विकासखंड समन्वयक जग्गी पटेल एवं पंचायत समन्वय अधिकारी योगेंद्र कुमार असाटी द्वारा ग्राम पंचायत कूड़ो का भ्रमण कर किया गया। जिसमें समाज की मुख्यधारा से दूर घुमक्कड़ प्रजाति के पारधी समुदाय की महिलाओं एवं पुरुषों ने भागीदारी सुनिश्चित करते हुए प्रधानमंत्री जी का उदबोधन सुना। साथ ही उपस्थित ग्रामीण जनों को पीसीओ श्री असाटी एवं बीसी श्री पटेल द्वारा खुले में शौच नहीं जाने एवं शौचालयों का उपयोग करने की से समझाइश दी गई। ताकि स्वच्छ रहने के साथ मर्यादा का हनन न हो। 

   वहीं ग्रामीणों को बताया गया कि खुले में शौच क्रिया करने पर ग्राम पंचायत द्वारा न्यूसेंस अधिनियम के तहत नियमानुसार जुर्माना आरोपित किया जाएगा। इसके साथ ही संबंधितों को जनकल्याणकारी योजना के लाभ से भी वंचित होना पड़ेगा। इस दौरान जनपद अध्यक्ष कटनी कन्हैया तिवारी व जनपद पंचायत कटनी सीईओ गणेश पाण्डेय ने ग्रामीण जनों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनके निराकरण के लिये पंचायत सचिव को निर्देश दिए गए। इस दौरान प्राथमिक शाला कूडो के शिक्षक क्षमा प्रसाद सिंह, रागिनी गुप्ता सचिव, नर्मद पटेल, शोभा लक्ष्मी जैन, गणेश आरक, कमलेश, मीराबाई, आंगनवाड़ी सहायिका लीलाबाई, जागेश्वर पारधी, गलेशरी, आशा, आक्तो बाई  सहित सैकड़ों ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading