ओवैस सिद्दीकी, अकोला (महाराष्ट्र), NIT;
महाराष्ट्र संपादक परिषद पुणे के स्व.प्रबोधनकार ठाकरे स्मृती आदर्श पत्रकार पुरस्कार अकोला से ज्येष्ठ पत्रकार शौकत अली मीरसाहेब सम्मानित होंगे। 15 अप्रैल को शाम 5 बजे यशदा , बाणेर रोड पुणे मे आयोजित समारोह में भारत की पूर्व राष्ट्रपती श्रीमती प्रतिभाताई पाटील के हाथों पत्रकार मीरसाहेब को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जायेगा।
दैनिक पुढारी के संपादक पद्मश्री डाॅ बाळासाहेब जाधव के अध्यक्षता में संपन्न होने वाले इस समारोह में राज्य के अन्न व नागरी पुरवठा मंत्री मा.ना.गिरीष बापट आदि मान्यवर अतिथि के रूप में एवं महाराष्ट्र सहकारी पत संस्था फेडरेशन के अध्यक्ष क्रेडिट न्यूज के संपादक काकासाहेब कोयटे , महाराष्ट्र संपादक परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश पोहरे , विशेष अतिथि के रूप में समारोह मे उपस्थित रहेंगे।
ज्येष्ठ पत्रकार मीरसाहेब विगत 42 सालों से अकोला जिले में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हैं। मराठी , हिंदी , अंग्रेजी तीनों भाषाओ में उनहोंने पत्रकारिता की है। मराठी पत्रकार परिषद मुंबई का राज्यस्तरीय व गाडगीळ उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार – 2013 , शासन का सामाजिक सद्भावना पुरस्कार , डाॅ भाऊसाहेब पंजाबराव देशमुख स्मृती जीवन गौरव पुरस्कार – 2017 आदि पुरस्कार से वे पूर्व में सम्मानित किए जा चुके हैं। मीरसाहेब अकोला जिल्हा पत्रकार संघ के अध्यक्ष भी हैं, साथ ही वे शासन के प्रेस एकरिडीएशन कमिटी के सदस्य हैं। कृषी ,सहकार, शिक्षण, उद्योग ,सामाजिक ,राजकीय विभिन्न विषयों पर वे विगत कई सालों से लिख रहे हैं एवं सदर अकोला के दो नामांकित दैनिक में भी वे कार्यरत हैं। पत्रकारिता इस विषय पर ” माझे अग्रलेख 1980 ते 2016 ” इसपर 3 किताबें लिखी हैं तथा वो सार्वजनिक वाचनालयों में दान की हैं। कृषी , सहकारी , सामाजिक विविध संघटन के वे पदाधिकारी हैं एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रीयता से कार्यरत हैं। ज्येष्ठ पत्रकार मीरसाहेब को महाराष्ट्र संपादक परिषद पुणे का स्व.प्रबोधनकार ठाकरे स्मृती आदर्श पत्रकार पुरस्कार जाहिर होने की वजह से दैनिक सुफ्फा के मुख्य संपादक सज्जाद हुसैन ,मराठी पत्रकार परिषद के मुख्य विश्वस्त एस एम देशमुख , परिषद के अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा , अकोला जिल्हा पत्रकार संघ के सरचिटणीस प्रमोद लाजूरकर ,संजय खांडेकर एवं सभी पदाधिकारी व पत्रकारों ने मीरसाहेब का अभिनंदन किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.