वी.के.त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT; निघासन तहसील क्षेत्र के गांवों में तो सरकार खड़ंजे व नाली इत्यादि का कार्य करवाकर अपना कार्य बखूबी निभा रही है मगर सरकार ने जिन लोगों को यह जिम्मेदारी सौंपी है वह लोग सरकार के द्वारा बताये गए मानकों को भूलकर अपनी जेबें गर्म करने में लगे हैं। ऐसा ही मामला जनपद की तहसील निघासन का संज्ञान में आया है जहाँ रकेहटी से महुआ के मध्य जिला पंचायत के द्वारा खड़ंजे का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें जमकर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। खड़जें में सोयम दर्जे की पीली ईंट का इस्तेमाल कर काम किया जा रहा है। खड़ंजे के किनारे में न तो पटरी बनाई गई और न ही खड़ंजा मानक के अनुसार चौड़ा लगवाया गया है। ठेकेदार की घोर लापरवाही के चलतेहयहां खड़ंजे का निर्माण कार्य हो रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.