भिंड कलेक्टर व एसपी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागरिकों से की शांति की अपील | New India Times

अविनाश द्विवेदी, भिंड (मप्र), NIT; 

​​भिंड कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत खरे ने जिले में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए नागरिको से शांति की अपील की है, साथ ही जिला प्रशासन से सहयोग करने की भी अपेक्षा की है।  भिंड कलेक्टर व एसपी ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नागरिकों से की शांति की अपील | New India Timesकलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने मीडिया को बताया कि वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखना सभी का धर्म है, जिसमें पुलिस प्रशासन का सहयोग कर कानून व्यवस्था को बरकरार रखने में मदद की जाये। उन्होंने कहा कि जिले के हालात सुधारने की दिशा में पुलिस प्रशासन द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं। 

 कलेक्टर ने कहा है कि एसडीएम एवं तहसीलदार, नायब तहसीलदार अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन लगाई गई ड्यूटी के अनुसार करें साथ ही अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था कायम रखने की दिशा में सतत निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बिना कलेक्टर की अनुमति के अपना मुख्यालय नहीं छोडेंगे, साथ ही मैदानी स्तर पर पदस्थ अधिकारी/कर्मचारी भी मुस्तेद रहकर वर्तमान परिस्थितियों पर सतत निगरानी रखें। इसी प्रकार जिला कलेक्टर को घटित होने वाली घटनाओं से अवगत कराएंगे। साथ ही मैदानी स्तर के पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, कोटवार इत्यादि भी मुस्तैद रहकर अपने अपने क्षेत्र के ग्रामों की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देंगे जिससे कानून व्यवस्था बनाने में सहयोग मिलेगा।  

कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने बताया कि जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय कॉलेज एवं हायर सेकेण्डरी, माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालयों में छात्रो और बच्चों का 4 अप्रैल 2018 को अवकाश रहेगा। इसी प्रकार शासकीय आंगनबाडी केन्द्र बंद रहेगी। 

कर्फ्यू में प्रातः10 बजे से 11 बजे तक की छूट 

कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने जिले में लगाए गए कर्फ्यू में आम लोगों की सुविधा और दुकानदारों की अपनी दुकान ओपन करने के लिए 4 अप्रैल 2018 को प्रातः10 बजे से 11 बजे तक की छूट प्रदान की जायेगी। इसके बाद व्यापारी अपनी दुकानों को बंद रखेंगे। 

मीडिया को इन्टरनेट की सुविधा 

कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने जिले में लगाए गए कर्फ्यू को दृष्टिगत रखते हुए मीडिया द्वारा इंटरनेट का उपयोग करने के लिए ई-दक्ष केन्द्र कलेक्ट्रेट भिण्ड से स्वान नेटवर्क के माध्यम से सुविधा प्रदान कर दी गई है। यह सुविधा सायं 6 बजे से 8 बजे तक रहेगी। इस अवधि में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पदाधिकारी अपनी खबरों को भेज सकते हैं।  


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading