हाशिम अंसारी, सीतापुर (यूपी), NIT;
थानाध्यक्ष हरगांव अश्वनी कुमार पांडेय ने तीस मुकदमों के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
मिली जानकारी के मुताबिक हरगांव पुलिस ने सक्रिय अपराधी रामकुमार पुत्र रामभरोसे निवासी ग्राम मुद्रासन जो तीस मामलों में वांछित था को गिरफ्तार कर एक बडी सफलता हासिल की है जिसके पास से नाजायज 315 बोर का तमंचा दो जिन्दा कारतूस व दो अदद देशी नाजायज 12 बोर एकनाली बन्दूकें बरामद की गई है। उक्त वारण्टी पूर्व में हरगांव सहित अन्य थानों मे कई संगीन अपराध कर चुका है और वर्तमान में गैंगस्टर एक्ट के तहत गैर जमानतीय वारन्ट में वांछित चल रहा था।थानाध्यक्ष पाण्डेय ने NIT संवाददाता को बताया कि पकडा गया शातिर अपराधी है जिस पर चोरी, लूट ,डकैती ,हत्या के प्रयास,गुण्डा एक्ट ,गैगंस्टर आदि सहित तीस अभियोग दर्ज हैं।
इस शातिर अपराधी को पकडने में थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार पाण्डेय, एस आई मो. खालिद, आरक्षी ऋषि देव तिवारी , अम्बुज तिवारी, संतोष सिंह व अवधेश सिंह सेंगर आदि ने अहम रोल अदा की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.