वी.के.त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT; लखीमपुर खीरी जिला के मैलानी वन विभाग की टीम ने सागौन से लदी एक पिकअप पकड़ी है जबकि चालक व उसका साथी मौके से फरार हो गये हैं।
वन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह चार बजे मैलानी वन क्षेत्राधिकारी डीएस यादव के नेतृत्व में वन दरोगा राजेंद्र वर्मा तथा वन रक्षक सुखपाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। टेड़वा पिकेट के निकट छेदीपुर रोड की तरफ आ रही टाटा 207 पिकअप यूपी 31टी- 1315 को रुकने का इशारा किया लेकिन टीम को देखकर चालक व उसका साथी गाड़ी रोकने के बाद उतर कर भाग गए। गाडी की जांच पड़ताल में वन विभाग के कर्मचारियों ने उसमें से 11 सागौन की लकड़ी के बोटे बरामद किए। वन विभाग की टीम ने पकड़ी गई गाड़ी व लकड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है। वन क्षेत्राधिकारी डीएस यादव ने बताया कि भारतीय वन विभाग अधिनियम 1927 की धारा 69 अविवहन प्रपत्र के बिना धारा 41/42 वन विभाग अधिनियम के तहत कार्यवाही करके गाड़ी के स्वामी, फरार चालक व उसके साथी की तलाश जारी कर दी गई है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.