अविनाश द्विवेदी/शेरा मिश्रा, कटनी (मप्र), NIT;
एक शिक्षक शासकीय सेवाओं से सेवानिवृत्ति हो सकता है किन्तु अपने कर्तव्यों से नहीं, शिक्षक को हर समय समाज, परिवार, देश को मार्गदर्शन देना ही पडता है जो उसका कर्तव्य भी है। केशवानन्द शास्त्री के सेवानिवृत्त होने पर 31 मार्च को हाईस्कूल प्रांगण कैमोर में समस्त शिक्षकों द्वारा विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। विदाई की इस बेला में शिक्षकों ने 30 मार्च से आखंड रामायण का भी आयोजन किया जिसमें शिक्षक व रामायण मंडलियों द्वारा 24 घंटे रामायण की महिमा गायी गयी तथा 31 मार्च को भंडारा प्रसाद का वितरण किया गया, साथ ही दोपहर बाद विदाई समारोह का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि म.प्र.समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त पद्मा शुक्ला तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता कैमोर नगर परिषद अध्यक्ष गणेश राव ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ हुआ। सभी अतिथियों ने केशवानन्द तिवारी को फूल माला से सुसज्जित कर आशिर्वाद प्राप्त किया। पद्मा शुक्ला ने स्मृति चिह्न के साथ श्रीफल साल से सम्मानित किया। उपस्थिति सभी शिक्षक जगत की महान हस्तियों ने भी केशवानन्द तिवारी को श्रीफल साल भेंट कर मंगल कामना की। शास्त्रों के विदवान एवं प्रकांड पंडित पं केशवानंद जी शास्त्री के भाव विभोर विदाई पर शिक्षा जगत ने मंच से जमकर केशवानन्द तिवारी के गुण गान किये। पद्मा शुक्ला जी ने अपने उद्बोधन मे कहा शिक्षक और छात्र के बीच सम्मान की पद्धति कुछ कम होती जा रही है जिसपर शिक्षकों को ध्यान देने की आवश्यकता है। शिक्षक अपनी शिक्षा के साथ छात्रों को संस्कार भी दें और छात्रों के पालक भी अच्छे विचार अपने बच्चों में डालें तथा उन्हें भारतीय संस्कृति से जोड़ें। गणेश राव ने भी अपने उद्बोधन में कहा की शिक्षिक कभी सेवानिवृत्त नहीं होता बल्कि सेवा परिवर्तन होता है। केशवानन्द तिवारी जैसे गुमान शास्त्रों के ज्ञाता की जरूरत हम सब को समाज देश राष्ट के कार्यों में होगी। केशवानन्द तिवारी शासकीय पद से सेवानिवृत्त जरूर हो चुके हैं लेकिन अब उनके ऊपर समाज परिवार की जवाबदारी आ चुकी है। जिस तरह उन्होंने शासकीय सेवाओं का लाभ छात्रों को दिया उसी तरह अब वह समाजिक कार्यो में भी अपना योगदान दें। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ के के पांडे, सरस्वती मिश्रा, विजयराघवढ़ हाईस्कूल डाॅ सुरेन्द्र शर्मा, कैमोर ऐजूकेशन सोसायटी पं.शैलेन्द्रशुक्ला ,भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष पं विजयशुक्ला, डाॅ सुभाष ग्रोवर, बलराम गुप्ता,राजू कुशवाहा, श्रीमती मंजूसोनी , अविनाश गुप्ता ,आई डी दुबे, प्रमोद मिश्रा, राजेन्द्र दुबे, छेदी पांडेय, सुदामा गर्ग, मनीष देव मिश्रा, सरस्वती प्राचार्य श्री अग्रहरी निशांत पांडेय, अशोक निगम, दुर्गा प्रसाद मलिक, रघुनाथ पटेल, राकेश निगम, अंजनी गौतम, राम गोपाल, कल्पना शुक्ला, आर पी प्यासी, प्रमोद प्यासी, गंपद चौधरी, जगदीश पटेल के साथ साथ सैकडों शिक्षक नगर के गणमान्य नागरिकों की अच्छी खासी उपस्थित देखी गई। मंचीय कार्यक्रम के पश्चात सभी कार्यक्रम में शामिल लोगों के साथ केशवानन्द तिवारी बैंड बाजों के साथ अपने परिवार के बीच पहुंचे, जहां उनके सुपुत्र म.प्र.उच्च न्यायालय जबलपुर के अधिवक्ता ब्रम्हमूर्ति तिवारी के साथ परिवार के सभी सदस्यों ने केशवानन्द तिवारी का स्वागत पूजा आरती से किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.