अविनाश द्विवेदी/शेरा मिश्रा, कटनी (मप्र), NIT;
महिला एवं बाल विकास कटनी द्वारा गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे से द्वारका भवन में सेक्टर स्तरीय स्नेह सरोकार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल थे।
कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी इन्द्रभूषण तिवारी द्वारा बताया गया कि प्रदेश शासन द्वारा अतिकम वजन के बच्चों को स्वस्थ्य बनाने के लिये समाज के जागरूक नागरिकों एवं जन प्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिये स्नेह सरोकार सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों द्वारा नियमित रूप से अतिकम वजन के बच्चों की देखभाल, स्वास्थ्य जांच, पोषण आहार का वितरण किया जाता है। समाज के नागरिकों को इससे जोड़ कर कुपोषण को समूल्य नष्ट किया जाना है, ताकि समाज को एक स्वस्थ्य पीढ़ी दी जा सके।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संदीप जायसवाल द्वारा बताया गया कि कुपोषण समाज को खोखला कर देता है। अत: इसे जड़ से नष्ट करने के लिये सभी स्नेह सरोकारियों को सामने आना होगा। उन्होंने कहा कि मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र को कुपोषण से मुक्त करके पूरे देश में मिसाल दी जायेगी। उन्होंने कहा कि माह अप्रेल 18 में कुपोषित बच्चों के उपचार एवं उन्हें जिम्मेदार व्यक्तियों को गोद दिलाने के लिये 1 मेगा स्वास्थ्य शिविर एवं स्नेह सरोकार शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें विधानसभा क्षेत्र के सभी बच्चों को सक्षम एवं जागरूक व्यक्तियों को गोद दिलाया जायेगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष कटनी शैलेश कन्हैया तिवारी द्वारा कहा गया कि कुपोषण को दूर करने के लिये ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों को भी जबावदारी सौंपी जा रही है। यदि कुपोषित बच्चे के माता पिता बच्चे के इलाज में जानबूझकर लापरवाही करेंगे, तो उन्हें शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित करवाने की कार्यवाही की जायेगी।
जनपद कटनी की स्वास्थ्य एवं महिला एवं बाल समिति की अध्यक्ष कौशल्या अमित पटेल, जनपद सदस्य वाजिद खान, नेहा प्रमोद पटेल, कन्हैया रजक, कैलवारा सरपंच भूषन पाठक, मड़ई सरपंच अशोक निषाद, सतेन्द्र पाठक पटेहरा, मनोज दुबे पड़रिया, पर्यवेक्षक संध्या शुक्ला, रितु ठाकुर, सुरेखा कोल, नवनीत पाठक, अरविन्द बर्मन, मोहित दुबे, बलराम मिश्रा, चंदा बाई, गिरजा पटेल, रूपा बर्मन, मीना शुक्ला, सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्तायें, स्वसहायता समूह अध्यक्ष एवं सदस्य, अन्य स्नेह सरोकारी उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.