शहजाद खान, धार (मध्यप्रदेश ), NIT; शिवराजसिंह चौहान सरकार के सफल 11 वर्ष के कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर हितग्राही सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथी जिला सहसंयोजक सुरेश माहेशवरी, अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष इन्दरसिंह डामोर, विशेष अतिथी नगर अध्यक्ष विशाल नामदेव, वरिष्ट भाजपा नेता शयाम सुन्दर अगाल, अभयसिंह मंडलोई, अशोक पवार के सानिध्य में कार्यक्रम समपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्व प्रथम पंडीत दीनदयाल की ओर से भारत माता की चित्र पर माल्या अर्पण कर शुराआत की गई। स्वागत भाषण मंडल महामंत्री सुरेश सिसोदिया ने दिया, वहीं कार्यकर्ताओं और हितग्राहीयों को प्रदेश भाजपा के लाडले विकासशिल शिवराजसिंह चौहान के सफल 11 वर्ष के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों ने हितग्राहीयों को संबोधित करते हुए कहा की भाजपा की शिवराज सरकार के आज 11 वर्ष पूरे हो चले हैं, इसमें एक नही अनेकों योजनाओं का संचार कर हर छोटे बडे, आमीर गरीब, बुजुर्ग महिलायें, बच्चों के लिये सुविधा जनक जनकल्याण योजना शुरु की है। इसका लाभ आपको मिला की नहीं मिला? उसी को हमने जांचने के लिये यह शिविर रखा है। अब आप बतायें किस को कौनसी योजना का लाभ लेना है औरनकौन ले चुका है? अगर नहीं लिया है तो अभी आवेदन करो। हर तबके, युवा वर्ग सभी के लिये योजना है। वहीँ हितग्राहीयों ने इस सम्मेलन में बिजली विभाग और जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारीयो के द्वारा समय सीमा में काम नही किये जाने की शिकायत भी की। आक्रोषित ग्रामीण, किसान, बिजली समस्या से तरस्त किसी भी टाईम बिजली काट देना, दो घंटे लाईट देना, वह भी तू चल मैं आया की तर्जरपर जिससे हमारी फसल को भारी नुकसान हो रहा है। अतिथियों के साथ मंच पर वरिष्ठ नेता सालाग्राम पवार, बृजमोहन जाजू, राधेशयाम अग्रवाल आसिन थे। इनका पुष्पहारों से स्वागत मंडल उपाध्यक्ष निरेश सेठिया, राजेश बल्देवा, कैलाश झाबा, गोपाल राठौर, राजा प्रजापती, अंकित झवर ने किया। बडी संख्या में हितग्राही, बीपीएल और मुख्यमंत्री आवास योजना के आवेदन लेकर आये। गरीमा पुर्ण इस कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा मंडल महामंत्री बृजमोहन जाजू ने किया एंव सभी हितग्राहियों और अतिथियों का आभार शहजाद खान भारती ने माना।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.