मैनपुरी जिले के भोगांव प्रत्याशी के समर्थन में दहाड़े योगी आदित्यनाथ | New India Times

मोहम्मद जाकिर, मैनपुरी ( यूपी ), NIT; ​मैनपुरी जिले के भोगांव प्रत्याशी के समर्थन में दहाड़े योगी आदित्यनाथ | New India Timesयोगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी जनपद की भोगांव विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सिमरई में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित किया। भाजपा प्रत्याशी रामनरेश अग्निहोत्री के समर्थन में आयोजित इस सभा में उन्होने कहा कि विकास के नाम पर प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है। किसानों को सूखाग्रस्त फसलों का मुआवजा तक नहीं दिया गया जिससे किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुए। 

उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबन्धन पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस के द्वारा नारा दिया गया कि 27 साल यूपी बेहाल लेकिन गठबन्धन होते ही यूपी की बेहाली दूर हो गई। मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ मैट्रो और ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन भी काम पूरा किए बगैर ही कर दिया गया। ​बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ ने सपा की कलह पर कहा कि सपा में लखनऊ एक्सप्रेस-वे के भ्रष्टाचार से कमाये गये रूपयों के बंटवारे को लेकर कलह हुई। उन्होंने कहा कि सपा सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आतंकवादियों के मुकदमें वापस लेने का एलान किया था। उन्होंने यह भी नहीं सोचा कि जब आतंकवादियों के मुकदमें वापस ले लिए जायेंगे तो वे जेल से बाहर आकर पूरे प्रदेश में बम ब्लास्ट करेंङगे। विस्फोट जब होता है तो वह किसी की जाति धर्म को नहीं पूछता, उसमें तो सभी जाति के लोग भेंट चढ़ जाते हैं। उन्होंने बसपा पर हमला करते हुए कहा कि बसपा के द्वारा प्रदेश में अपराधी किस्म के लोगों को टिकिट दिया गया है। जब अपराधी किस्म के लोग जीत कर आयेंगे तो वह क्या करेंगे यह तो सभी जानते हैं। श्री योगी ने कहा कि सपा और बसपा ने जाति व धर्म के नाम पर प्रदेश के लोगों को बांटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक पार्टी है जो सभी का भला कर सकती है। इससे पूर्व जनसभा में पहुॅचने पर आशीष उर्फ राहुल राठौर, हरनाथ सिंह पूर्व एमएलसी, आलोक गुप्ता, प्रेम सिंह शाक्य ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। सभा को डाॅ प्रियरंजन उर्फ आंशू दिवाकर, शिव ओंकारनाथ पचौरी, राहुल राठौर, सुनील वर्मा, प्रत्याशी पं. रामनरेश अग्निहोत्री आदि ने सम्बोधित किया। सभा में राजीव महाजन, धर्मेन्द्र धम्मा, विनोद शर्मा, अश्वनी गुुप्ता, युगल राठौर आदि लोग मौजूद थे। सभा की अध्यक्षता हरिनाथ सिंह ने तथा संचालन राजीव कुमार ने किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading