अब्दुल वहीद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT; धुलिया शहर के एक स्कूल परिसर में खडी स्कूल वैन में अचानक आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में खलबली मच गई। बताया जाता है कि स्कूल के दो गुटों के आपसी विवाद में स्कूली वैन में आग लगाई गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक धुलिया शहर के साक्री रोड़ स्थित गुरु कुल विद्यालय में शनिवार की देर रात एक मारुति सुजुकी वैन कार में आगजनी की घटना घटीत हुई है। दमकल कर्मियों ने समय पर पानी छिड़काव कर आग पर काबू पाया है जिसके कारण से अनर्थ होने से टल गया। आग लगने के कारण मारुति सुजुकी ओमनी जल कर खाक हो गई है।
सूरत बायपास स्थित गुरु कुल विद्यालय परिसर में खड़ी एक मारुति वैन कार में अचानक से आग लगा गयी देखते ही देखते मारुति ओमनी धू धू कर के जलने लगी जिस की जानकारी दमकल कर्मियों को प्राप्त होते ही मौके ए वारदात पर पहुँच कर स्कूल का गेट बंद को दमकल कर्मियों ने खोलने का प्रयास किया लेकिन पांच मिनिटों तक विद्यालय का गेट नही खोला गया जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के नागरिकों तथा दमकल कर्मियों की सतर्कता बरतने के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल मैनजमेंट के दो गुटों में चल रहे विवाद में किसी एक गुट के सदस्यों ने पेट्रोल और एलपीजी गैस सिलेंडर की मारुति ओमनी कार में आग लगा दी। नाम न छापने की शर्त पर सूत्रों ने बताया कि इस मामले में जांच एजेंसियों ने जांच पड़ताल करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न घटे। गैस सिलेंडर तथा पेट्रोल वाहन में लगी आग से बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है।
लोगों ने मांग की है कि यह वारदात किसने अंजाम दिया और किसके इशारे पर आग लगाई गई? सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वैन आगज़नी कांड की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.