मंहगी मोबाइल की शौक में आईटीआई छात्र बना बाइक चोर, पहुंचा सलाखों के पीछे | New India Times

जफर खान/ओवेस सिद्दीकी, अकोट-अकोला (महाराष्ट्र), NIT; ​मंहगी मोबाइल की शौक में आईटीआई छात्र बना बाइक चोर, पहुंचा सलाखों के पीछे | New India Timesअकोला जिला के तहसील अकोट मे महंगा मोबाइल लेने की चाह में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था अकोट में शिक्षा प्राप्त कर रहे एक छात्र के मोटर साइकिल चोर बनने की घटना सामने आई है।

विगत कइ महीनों से अकोट शहर से बाइक चोरी की घटनाओं मे बढोतरी हुई थी तथा पुलिस अपने स्तर पर उसकी जांच कर रही थी लेकीन चोर मिल नही रहा था। अकोट शहर पुलिस के गुन्हा शोध पथक को ठोस मालूमात मिली की खात्री पणाज का रहवासी तथा अकोट के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में शिक्षा प्राप्त कररहा सैय्यद जाहिद अन्वर यूसुफ अली 23 वर्ष ने बाइक चोरी की है। इस मालूमात के आधार पर अकोट के पुलिस निरीक्षक गजानन शेळके के मार्गदर्शन में जीतेंद्र कातखेडे, नासिर, राहुल वाघ, मंगेश खेडकर, सूरज निंबाळकर आदि पथक के कर्मचरियों ने पणाज जाकर घर की जांच की जिसमें चोरी की हुई गाडियां मिलीं। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस निरीक्षक गजानन शेळके ने और पुछ ताछ की तो पता चला कि सदर तरुण के पिता ऑटो ड्राइवर है तथा परिस्थिती से गरीब होने के कारण 12 वीं के बाद अच्छी तालीम हसील करने के लिए पिता ने ऑटो बेच कर उसके शिक्षा का खर्च उठाया किंतु बीच में ही शिक्षा छोड देने से वे अपने पुत्र से नाराज थे फिर भी अपने पैर पर वो खडा हो सके इसलीए उसे अकोट के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में ऍडमिशन दिलाया किंतु बेटे की महंगे मोबाइल लेने की हवस ने उसे बाइक चोर बना दिया। अब तक उसने कइ बाईके चुराई है। कोर्ट के मध्यम से पुलिस कस्टडी प्राप्त कर पुलिस अन्य बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा करने की कोशिश कर रही है। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading