रजागंज उप स्वास्थ्य केंद्र पर आये दिन लटका मिलता है ताला, मरीज इधर उधर भटकने पर मजबूर   | New India Times

 वी.के.त्रिवेदी; लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT; ​रजागंज उप स्वास्थ्य केंद्र पर आये दिन लटका मिलता है ताला, मरीज इधर उधर भटकने पर मजबूर   | New India Timesजहाँ सरकार एक तरफ बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं करने के लिये निरन्तर प्रयास कर रहीं हैं तो वही स्वास्थ्य विभाग के कुछ लोग सरकार की इस मुहिम की धज्जियाँ उड़ाते नजर आ रहे है ऐसा ही एक मामला रजागंज कस्बे में बनें उप स्वास्थ्य केंद्र का है जो आए दिन बंद रहता है उप स्वास्थ्य केंद्र पर आये दिन लटका मिलता है ताला जिससें वहाँ आने वाले मरीज इधर -उधर भटकने पर मजबूर है जब क्षेत्र की महिलाएं आती हैं तो उपकेंद्र पर ताला लगा मिलता जिससें वो मायूस होकर वापस चली जाती हैं फिर उन महिलाएं को फरधन सीएससी पर जाना पड़ता है कोई भी महिलाएं प्रसव कराने के लिए भी आती हैं तो उपकेंद्र बंद मिलता है फिर यहां से सीएससी जाना पड़ता है मरीज उपकेंद्र पर भटकता रहता है जिससे वहाँ के क्षेत्र वासियों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति काफी रोष हैं इस क्षेत्र में करनपुर ,रजागंज, करमुलहापुर, राजेपुर, लक्ष्मण नगर ,फत्तेहपुर ,नौवाखेड़ा, हरैया निपनिया, सौठन, पिपरहिया, उद्यानपुर,मुड़िया आदि गाँव हैं इस हाल में सरकार स्वास्थ्य सेवाएं कैसे बेहतर कर पाएगीं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading