अविनाश द्विवेदी, भिंड (मप्र), NIT; मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित mppsc परीक्षा 2017 के परिणामों में भिंड के आकाश ऋषीश्वर ने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने अपने अध्ययनरत सफर में रहते हुए प्रथम प्रयास में आई आई टी की परीक्षा पास करते हुए कानपुर के IIT रूड़की कॉलेज से Btech किया, तदुपरांत ऋषीश्वर गेट परीक्षा में भी ऑल इण्डिया में 91 वी रैंक प्राप्त कर चुके हैं।
आईएस की परीक्षा में उत्तीर्ण होने का लक्ष्य
कहते हैं चम्बल के पानी की तासीर ही कुछ ऐसी है कि जीवन में लक्ष्य निर्धारण कर आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य भेदने के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं। उनका उद्देश्य है कि प्रशासनिक सेवा में उत्तीर्ण होकर वो अपने देश के सेवा में अभूतपूर्व योगदान देना चाहते हैं। श्री ऋषीश्वर ने बताया कि आईएस की परीक्षा के लिए हम पूरे मनोयोग से प्रयास कर रहे और हम भली भाति जानते हैं की परीक्षा इतनी सरल नही लेकिन हम भी चम्बल की माटी के सपूत हैं और अब हमारी जिद है कि आईएस की परीक्षा को उत्तीर्ण करू।
ताऊ और पापा के प्रोत्साहन ने हर कदम पर दिया साथ
आकाश ऋषीश्वर भिंड में ही नायब तहसीलदार के पद पर पदस्थ प्रदीप ऋषीश्वर के भतीजे हैं और उनके पिता शशिकांत ऋषीश्वर हाउसिंग कालोनी भिंड में एक शिक्षण संस्थान का संचालन कर रहे हैं,उन्होंने अपने पुत्र की मेहनत पर भरोषा जताते हुए कहा है कि अभी तो mppsc से वनविभाग की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं और आगामी लक्ष्य आईएस का जिसे वो सहर्ष पूरा करेंगे उन्होंने अपने बेटे को शुभकामनाये देते हुए आशीर्वाद दिया है,एवं आकाश के शुभचिंतकों ने वर्तमान सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.