अविनाश द्विवेदी, भिंड (मप्र), NIT; राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा गौशालाओं के संरक्षण की दिशा में निरंतर पहल की जा रही है साथ ही गौशालाओं में आवश्यक सुविधाएं विकसित करने की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। दंदरौआधाम स्थित गौशाला के उत्थान की दिशा में भी निरंतर पहल की जा रही है। वे आज जिले के दंदरौआधाम स्थित गौशाला के निरीक्षण के दौरान जनप्रतिनिधियों, त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों, विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे।
इस अवसर पर दंदरौआधाम के महंत श्री श्री 10008 श्री रामदास जी महाराज, भाजपाके जिलाध्यक्ष श्री संजीव कांकर, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री केपी सिंह भदौरिया, पार्टी पदाधिकारी श्री रामू शिवहरे, एसडीएम श्री अनिल बनवारिया, एसडीओ पीडब्ल्यूडी श्री डीसी शर्मा, तहसीलदार श्री अशोक गोवाडिया, पंचायतो के प्रतिनिधि, श्रृद्धालु और क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।
राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि दंदरौआधाम स्थित गौशाला के विकास की दिशा में अनुकरणीय पहल की गई है। साथ ही गौ संरक्षण के लिए समुचित प्रबंध किए जाकर गौशाला के विकास को आगे बढाया जा रहा है। मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री योजना के अन्तर्गत मौ-मेहगांव रोड से दंदरौआधाम पर 6.35 लाख रूपए की सड़क स्वीकृत की गई है। इस सड़क निर्माण के लिए टेण्डर लगाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि दंदरौआधाम स्थित सखी रूप हनुमान जी के गर्भगृह के लिए जनभागीदारी से 1 करोड़ रूपए की राशि एकत्रित की गई है। इस राशि को एकत्रित करने में महंत श्री रामदास जी महाराज का विशेष योगदान है। उनके द्वारा दंदरौआधाम के विकास को निरंतर गति दी जा रही है। जिससे आने वाले श्रद्वालुओं को विभिन्न प्रकार की सुविधाऐं प्राप्त हो रही है।
प्रभारी मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि ग्राम पंचायत के माध्यम से भी दंदरौआधाम में आने वाले नागरिको की सुविधा के लिए कई कार्य कराए गए है। इसीप्रकार दंदरौआधाम के परिसर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में पौधे लगाए जाकर वातावरण को शुद्ध करने के प्रयास किए गए है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले श्रद्वालुओं के लिए पीने के पानी के समुचित प्रबंध किए गए है। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री गुप्ता ने जनभागीदारी की 1 करोड़ रूपए की राशि से दंदरौआधाम मंदिर के गर्भगृह निर्माण का भूमिपूजन किया। साथ ही सखी रूप हनुमान जी के दर्शन कर दंदरौआधाम के संत श्री श्री 1008 श्री रामदास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने श्रृद्धालुओं को दी शुभकामनाएं
राजस्व मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने दंदरौआधाम स्थित गौशाला के निरीक्षण के दौरान श्रृद्धालुओं को चैत्र नवरात्र के शुभारंभ अवसर पर शुभकामनाएं दी। मंत्री श्री गुप्ता ने कहा कि आदि शक्ति की उपासना से मानसिक अशुद्धियों का नाश होता है और दिव्य ऊर्जा को आत्मसात करने का अवसर मिलता है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.