रोटरी क्लब की 50 वीं वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन | New India Times

मेहलका अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT; ​रोटरी क्लब की 50 वीं वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन | New India Timesरोटरी क्लब अध्यक्ष पवन लाठ, सचिव रिजवान अब्बास एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन रिंकू टांक ने बताया कि रोटरी क्लब की 50वीं वर्ष गांठ के अवसर पर एवं गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर एवं जनमानस को रक्त दान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मातृ सेवासदन अस्पताल में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिस में क्लब के सदस्यों एवं लोगों द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया गया। 

आयोजकों ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा आज एकत्रित ब्लड को ब्लड बैंक में जमा कराया जाएगां। जिससे लोगों को आवश्यक्ता होने पर आसानी से रक्त मिल जाएं और किसी की जान समय रहते बचाई जा सकती हैं। शिविर में ममता अग्रवाल, तनमय अग्रवाल,पत्रकार गणेश दुनगें, नंदु खम्भाजी, दौलत पाटील, सचिन चौहान, मनीष थरपाल, दीपक सलूजा, शरद पलोड़, सेवकराम मोहनानी, दीपेश श्रॉफ ने रक्तदान किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के राजेन्द्र सलूजा, सचिव रिजवान अब्बास, प्रशांत श्रॉफ, प्रियल जैन, दीपक सलूजा, संतोष महाजन, जगदीश गुप्ता, मंसूर सेवक, गेंदालाल प्रजापति, शरद पलोड़, दीपेश श्रॉफ आदि उपस्थित थें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading