22 मार्च से पूरे प्रदेश में सघन कार्यक्रम की शुरुआत करेगी आम आदमी पार्टी, आम आदमी पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन | New India Times

अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; ​22 मार्च से पूरे प्रदेश में सघन कार्यक्रम की शुरुआत करेगी आम आदमी पार्टी, आम आदमी पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन | New India Timesआम आदमी पार्टी मप्र द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार आम आदमी पार्टी 22 मार्च से 5 अप्रैल के बीच बदलेंगे मध्य प्रदेश यात्रा का तीसरा चरण चलायेगी। 8 अप्रैल से 10 मई तक प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल के नेतृत्व में पूरे मध्य प्रदेश में एक बड़ी यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद 11 मई से भोपाल में पार्टी अनिश्चितकालीन कार्यक्रम की शुरुआत करेगी। यह बात आम आदमी पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने कही। 

उन्होंने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लोकसभा और विधानसभा स्तर के पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें सबसे पहले मध्य प्रदेश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई। इसमें राजनीतिक हालात, सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक स्थिति पर चर्चा की गई। इसके बाद पार्टी के संगठन की स्थिति पर चर्चा हुई। 
उन्होंने बताया कि संगठन के लोग जहां जहां लोगों के बीच गए हैं, वहां वर्तमान सरकार के खिलाफ बेहद रोष पाया गया। लोग भ्रष्ट प्रशासन और सरकार से आजिज आ गए हैं, लेकिन वे विकल्प के तौर पर कांग्रेस की ओर नहीं देख रहे हैं। पूरे मध्य प्रदेश में हमें बहुत उत्साहजनक परिणाम मिले हैं, और लोग आम आदमी पार्टी की ओर उम्मीद की नजर से देख रहे हैं। इसलिए वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकना पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी है। 
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के दौरान पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि आने वाले नवंबर में पूरी ताकत से चुनाव लडऩा है और वर्तमान लूट और भ्रष्टाचार की सरकार को उखाड़ कर आम आदमी की सरकार बनाना है। 

भ्रष्टाचार के अलावा बिजली, पानी, किसानी, रोजगार होंगे मुद्दे

एक सवाल के जवाब में श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है। लोग भ्रष्टाचार से त्रस्त हैं। हर विभाग में, हर योजना में भ्रष्टाचार हो रहा है और इसका खामियाजा आम आदमी भुगत रहा है। इसके अलावा पार्टी के लोग जब विभिन्न इलाकों में लोगों के पास गए हैं, तो हमने मुद्दों की पड़ताल की है। कई मुद्दे हैं और लोगों की समस्याएं भी कई हैं, लेकिन मुख्य तौर पर बिजली, पानी, किसानी, रोजगार बड़े मुद्दे हैं और आम आदमी पार्टी इन्हीं मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे। 

प्रमुख आगामी कार्यक्रम

  • 22 मार्च से 5 अप्रैल तक बदलेंगे मध्य प्रदेश यात्रा का तीसरा चरण
  • चौथे चरण में 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल खुद पूरे मप्र की बड़ी यात्रा पर निकलेंगे
  • 11 मई से भोपाल में अनिश्चित कालीन कार्यक्रम

इसके अलावा दो दिवसीय प्रशिक्षिण शिविर के दौरान करीब 600 पदाधिकारियों ने प्रदेश की समस्याओं और संगठन की स्थिति पर चर्चा की। इसके साथ ही आईटी, मीडिया और सोशल मीडिया पर भी बातचीत की गई। साथ ही भाषण कला, संगठन निर्माण, विश्वास बढ़ाने आदि के लिए अलग से सत्र आयोजित किए गए। 
प्रदेश में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में करीब 200 पदाधिकारियों के सुझावों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही नारों और अलग-अलग व्यक्ति की विधानसभा स्तर तक भूमिका पर भी इस दौरान चर्चा की गई। विधानसभा स्तर तक संगठन को और मजबूत करने और लोगों को आम आदमी पार्टी से जोडऩे के लिए विभिन्न कार्यक्रमों पर सहमति बनी। 

संघर्ष के गीतों के साथ विमर्श

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न संघर्ष गीत गाए। इस दौरान प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने साथियों सलाम है…, इसलिए राह संघर्ष की…, हो गई है पीर पर्वत सी… आदि गीत गाए। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading