अविनाश द्विवेदी/शेरा मिश्रा, कटनी (मप्र), NIT; गुरुवार को नवागत कलेक्टर केवीएस चौधरी आकस्मिक रुप से तहसील कार्यालय कटनी पहुंचे। जहां उन्होंने तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही आरसीएमएस पोर्टल पर फीडिंग, ईआरओ नेट और आधार सीडिंग की जानकारी ली। कलेक्टर श्री चौधरी ने स्पष्ट रुप से जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये है कि, सभी संबंधित राजस्व अधिकारी प्राथमिकता पर अपने राजस्व न्यायालय का कार्य करें। किसी भी स्थिति में अपना कोर्ट-डे मिस ना करें। सभी राजस्व अधिकारी, न्यायालय दिवस पर अपने कोर्ट पर जरुर बैठें।
कलेक्टर श्री चौधरी ने स्पष्ट लहजे में कहा कि आरसीएमएस पोर्टल को सभी संबंधित राजस्व अधिकारी गंभीरता से लें। पोर्टल के फीचर्स का अधिक से अधिक उपयोग अपने राजस्व न्यायालय के कार्यों में करें। अपने विजिट में निर्वाचन कार्य संबंधी ईआरओ नेट के कार्य का जायजा भी श्री चौधरी ने लिया।
नक्शा तरमीम के कार्य की प्रगति भी अपने विजिट में कलेक्टर केवीएस चौधरी ने जानी। श्री चौधरी ने कहा कि राजस्व विभाग का अमला मुस्तैदी से बिना किसी गैप के नक्शा तरमीम का कार्य सतत् रुप से करता रहे। तहसील की सुव्यवस्थित व्यवस्था को भी श्री चौधरी ने सराहा।
तहसील कार्यालय के बाद कलेक्टर डाईट पहुंचे। जहा उन्होने जिले में नवनियुक्त होने वाले 157 पटवारियों के प्रशिक्षण की प्राथमिक व्यवस्थायें देखीं। इस पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी संबंधित विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर श्री चौधरी ने दिये। इस दौरान तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव और एसएलआर मायाराम कोल भी मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.