भिवंडी में दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिलें बरामद | New India Times

शारिफ अंसारी, मुंबई, NIT; ​भिवंडी में दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिलें बरामद | New India Timesभिवंडी पुलिस उपायुक्त परिमंडल -2 अंतर्गत क्षेत्र में  बढती बाइक चोरी में कमी लाने व नियंत्रित करने के लिए  पुलिस  उपायुक्त मनोज पाटिल के नेतृत्व में स्थापित की गई गुन्हे शोध पथक ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तर कर इनके पास से  दस बाईक जब्त  करने में कामयाबी हासिल की है। इन बाइक चोरों द्वारा तालुका के  ग्रामीण क्षेत्रों में  बाइक को स्टाम्प पेपर पर लिख कर विक्री करने का सनसनीखेज  मामला प्रकाश में आया है।

गौरतलब है कि भिवंडी के पुलिस  उपायुक्त मनोज पाटिल ने शहर में बढती चोरी की घटना विशेष रूप से  बाइक चोरी हेतु  विशेष गुन्हे शोध पथक सहायक  पुलिस आयुक्त नरेश मेघराजानी के नेतृत्व में तैयार की है। इस  पथक के पुलिस  निरीक्षक रामराव ढिकले द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहेल शब्बीर दिवाकर व भारत राम भोईर दोनों निवासी राहुर पडघा तालुका भिवंडी,  जो कि भिवंडी शहर व तालुका में बाइक चोरी करने की जानकारी होने के पश्चात इसके अनुसार  पुलिस निरीक्षक रामराव ढिकले व इनके पथक पुलिस  उपनिरीक्षक धनराज केदार, पो . ना . विजय भालेराव , इम्तियाज नदाफ , सुशील इथापे , जितेंद्र खलगे , चौरे ,विलास पाटिल  ने  गैबीनागर क्षेत्र में  योजनाबद्ध    रूप में  दिनांक ५ फरवरी को उक्त  संशयित आरोपियों को  मोटरसाइकिल सहित हिरासत में लिया। इनसे गहन पूछताछ करने पर इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल  मिलना। यह चोरी  प्रकरण का मामला  भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में  दर्ज कर इन्हें भिवंडी  न्यायालय में पेश किया गया जहां से न्यायालय ने पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ करने पर इनके पास से भिवंडी शहर में ८ व अंबाडी ता . भिवंडी  गावं में २, इस प्रकार कुल  दस मोटरसाइकिलें चोरी करने की बात स्वीकार की है।बरामद मोटरसाइकिलों  की  कीमत  ३,१०,०००/- रुपया बताई गई है।​भिवंडी में दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 10 मोटरसाइकिलें बरामद | New India Timesआरोपी सोहेल शब्बीर दिवाकर खेडे गावं परिसर में लोगों को बोलता था कि मेरा जूना मोटरसाइकिल विक्री का व्यवसाय है इसलिए मोटरसाइकिल कम कीमत पर दस्तावेज के बाद देता हूं। इस प्रकार स्टॅम्प पेपर पर गाडी विक्री लिखकर देता था। गुन्हे शोध पथक की इस सफलता पर  पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल , सहायक  पुलिस आयुक्त नरेश मेघराजाणी ने  पुलिस जांच  पथक को बधाई दी है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading