हाशिम अंसारी/राकेश पांडेय, सीतापुर (यूपी), NIT; विगत दिनों थाना हरगांव के अन्तर्गत स्थित ग्राम बरौली मजरा रवांसी निवासी 18 वर्षीय अंकित की हुई हत्या का फरार अभियुक्त मन्तर उर्फ सियाराम निवासी मुद्रासन पुरवा को गिरफ्तार कर पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
सर्वेश कुमार पुत्र राजकुमार द्वारा दी गयी सूचना को गम्भीरता से लेकर त्रिभुवन पुत्र कढिले के विरूद्ध मु०अ०संख्या 61/18 पर I.P.C.की धारा 364, 406 के तहत वाद पंजीकृत कर काफी खोज बीन के बाद पुलिस अधीक्षक सीतापुर आनन्द कुलकर्णी के निर्देशन में घटना का खुलासा करने के लिये अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक हरगांव की पुलिस टीम गठित की गयी। गठित टीम के प्रभारी निरीक्षक ने अपनी विश्वसनीय टीम के साथ अथक प्रयास कर ग्राम बरौली मजरा रवांसी से त्रिभुवन पुत्र कढिले को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये त्रिभुवन ने कडाई से की गयी पूछताअवैध सम्बन्धों को लेकर हुई युवक की हत्या का फरार अभियुक्त हुआ गिरफ्तारछ में अपने सहयोगी मन्तर के साथ मिलकर अंकित की हत्या करना स्वीकार किया था।
त्रिभुवन की निशानदेही पर ग्रामीणों की मदद से अंकित की लाश को कुयें से निकाल कर हत्या में प्रयुक्त अंगौछा बरामद करने के साथ साथ अंकित की टार्च को बरामद कर लिया था।
प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार पाण्डेय ने आरक्षी मयंक गंगवार, व नरेन्द्र बहादुर सिंह के सहयोग से फरार चल रहे अंकित के दूसरे हत्याभियुक्त मन्तर उर्फ सिया राम निवासी मुद्रासन पुरवा को कोरैया नहरपुल से गिरफ्तार कर मु०अ०संख्या 61/18 पर I.P.C.की धारा 302, 201, 364,406के तहत जेल रवाना कर दिया।
आपको बताते चलें कि प्रभारी निरीक्षक अश्विनी कुमार पाण्डेय अपनी पुलिस टीम के साथ दबिश देकर अंकित के मुख्य हत्या भियुक्त त्रिभुवन को गिरफ्तार कर मु०अ०संख्या 61/18 पर I.P.C.की धारा 302, 364, 201,406 के के तहत पहले ही जेल रवाना कर चुके हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.