फराज अंसारी, बहराइच ( यूपी ), NIT; विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 अन्तर्गत नामांकन के सातवें दिन 13 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) के लिए बहुजन समाज पार्टी से किरन, रिपब्लिकन पार्टी आॅफ इण्डिया(ए) से कमलावती देवी, निर्दलीय पूजा व बहुजन मुक्ति पार्टी से लालजी, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 283-नानपारा के लिए निर्दलीय सुरेन्दर डालमिया व निर्दलीय विनीता गुप्ता।विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 284-मटेरा के लिए निर्दलीय नीकाराम, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 286-बहराइच के लिए राष्ट्रीय किसान मज़दूर पार्टी से इन्द्र कुमार, निर्दलीय ज़ुबैर अहमद व निर्दलीय मो. उस्मान खाॅ, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर के लिए निर्दलीय छोटे लाल, निर्दलीय रामस्वरूप, सोशलिस्ट पार्टी इण्डिया रजिस्टर्ड गैर मान्यता प्राप्त से सुभाष चन्द्र द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। जबकि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 285-महसी तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 288-कैसरगंज के लिए किसी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जारी अधिसूचना के अनुसार 2 से 9 फरवरी 2017 तक (सार्वजनिक अवकाश से भिन्न) पूर्वान्ह 11बजे से अपरान्ह 3 बजे के बीच नामांकन-पत्र दाखिल किये जा सकते हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.