18 मार्च से 25 मार्च तक मां वाघेश्वरी मंदिर परिसर में आयोजित होगा ग्रामोदय मेला | New India Times

मेहलका अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT; ​18 मार्च से 25 मार्च तक मां वाघेश्वरी मंदिर परिसर में आयोजित होगा ग्रामोदय मेला | New India Timesप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस ने बताया कि अपनी एक दशक पुरानी परंपरा के परिपेक्ष्य में पवित्र चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर ग्राम धामनगांव स्थित मां वाघेश्वरी मंदिर परिसर में 18 से 25 मार्च 2018 तक मां वाघेश्वरी ग्रामोदय मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों द्वारा अपनी-अपनी विधा और अनुभवों से क्षेत्र की जनता को लाभान्वित किया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामोदय मेला अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से जल जागरण, लोक कल्याण शिविर एवं जल संवाद हेतु धामनगांव, चापोरा, दापोरा, बंभाड़ा, बोरसल, मोरझिरा, खामनी, भावसा, मोहद, संग्रामपुर, तारापाटी-चिल्लारा, तुरकगुराड़ा, खारी, पीपरी, चिड़ियापानी, बोरसल, नाचनेखड़ा सहित अनेक गांवों में ग्रामीणों से रूबरू होगी। इसी प्रकार दोपहर 3 बजे से खेल प्रतियोगिताएं, जनदर्शन एवं शाम 5 बजे कृषि संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। तत्पश्चात शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।

ज्ञात हो कि महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) गत 9 वर्षों से चैत्र नवरात्रि में ग्राम धामनगांव स्थित मां वाघेश्वरी मंदिर परिसर अंतर्गत ग्रामीण परिवेश के आवासीय संरचना में रूकती है और यहीं से प्रशासनिक गतिविधियां संचालित करती हैं । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंत्री श्रीमती चिटनिस की उपस्थिति में अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

18 मार्च को मंदिर प्रांगण में पूजा-अर्चना सहित ग्रामीणों से भेंट और कृषि संगोष्ठी का आयोजन होगा। 19 मार्च को प्रातः 8 बजे से जल जागरण-जल संवाद कार्यक्रम की शुरूआत कर ग्रामीणों से जल सहेजने और जल की उपयोगिता पर चर्चा की जाएगी। 20 मार्च को प्रातः 8 बजे से जल जागरण-जल संवाद कर दोपहर 3 बजे मां वाघेश्वरी मेला परिसर में पिंक लाईसेंस ड्राइव एवं महिला स्वास्थ्य शिविर लगेगा। शाम 5 बजे कृषि संगोष्ठी के पश्चाम शाम 7 बजे कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। 21 मार्च को प्रातः से जल जागरण-जल संवाद होगा तथा दोपहर 3 बजे से मां वाघेश्वरी मंदिर परिसर में जनदर्शन, क्रिकेट, कबड्डी प्रतियोगिता, डिक्की सम्मेलन, शाम 5 बजे कृषक संगोष्ठी तथा शाम 7 बजे कबीर भजन संध्या आयोजित होगी। 22 मार्च को प्रातः से जल जागरण-जल संवाद, दोपहर 3 बजे से ग्रामोदय मेला परिसर में शिक्षक सम्मान, क्रिकेट व कबड्डी प्रतियोगिताओं के सेमीफाईनल मैच होंगे। शाम 5 बजे कृषक संगोष्ठी के पश्चात शाम 7 बजे से सावित्री नाटक का मंचन होगा। 23 मार्च को प्रातः से जल जागरण एवं जल संवाद होगा। दोपहर में क्रिकेट एवं कबड्डी का सेमीफाईनल मैच प्रतियोगिता, दोपहर 3 बजे कुश्ती दंगल तथा शाम 5 बजे कृषक संगोष्ठी होगी और रात्रि 9 बजे भारूड़ नाटक का मंचन होगा। 24 मार्च शनिवार को प्रातः में जल जागरण-जल संवाद का आयोजन होगा। दोपहर में क्रिकेट एवं कबड्डी का फाईनल मैच होगा तथा शाम 5 बजे कृषक संगोष्ठी के पश्चात शाम 7 बजे से गिद्धा एवं भांगड़ा होगा। 25 मार्च रविवार को प्रातः 8 बजे से हवन, पूजन, श्रीरामनवमी जन्मोत्सव, प्रसादी वितरण तथा शाम 7 बजे से पूर्वाेत्तर राज्यों के लोक कला कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading