अविनाश द्विवेदी, भिंड (मप्र), NIT; कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक गत दिवस कलेक्टर चैम्बर भिण्ड में आयोजित की गई। इस बैठक में केन्द्र एवं राज्य सरकार की पहल पर संचालित शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के शत प्रतिशत लक्ष्य सात दिवस में पूर्ण करने के निर्देश विभागीय अधिकारी और बैंकर्स को दिए। बैठक में एसडीएम श्री संतोष तिवारी, एलडीएम श्री सुधीर कुमार एवं विभागीय अधिकारियों के अलावा सभी बैंको के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने बैठक में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शासन की जनहितेषी एवं कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत जिले के अंतिम छोर तक के व्यक्तियों को लाभान्वित करने की पहल की गई है, जिसके तहत ऐसे हितग्राही जिनको लाभ देना शेष रह गया है उनके प्रकरणों में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन जिन बैंकों में स्वीकृत प्रकरणों में वितरण की कार्यवाही नहीं की गई है, उन प्रकरणों में एक सप्ताह में स्वीकृति प्रदान कर संबंधित हितग्राही को लाभान्वित किया जाये, जिससे वह अपनी यूनिट स्थापित कर तरक्की की दिशा में रफ्तार पकड सके।
कलेक्टर ने कहा कि हितग्राही मूलक योजनाओं से संबंधित विभागीय अधिकारी अपने विभाग के स्वीकृत प्रकरण में हितग्राही को लाभ दिलाने के लिए बैंको के शाखा प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर कार्यवाहियों को अंतिम रूप प्रदान करें। उन्होंने कहा कि शाखा प्रबंधक शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष के सभी लक्ष्यों की पूर्ति करें। जिससे आगामी वित्तीय वर्ष में भिण्ड जिले को अधिक से अधिक लक्ष्य प्राप्त होगा। साथ ही जिला योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति में अन्य जिलों की बराबरी में पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाऐं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विवाह कल्याण योजनाओं के लक्ष्य अवश्य पूर्ण होना चाहिए।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के जिन बैंको ने लक्ष्य पूरे नहीं किए है, वे एक सप्ताह में पूर्ण करने की कार्यवाही संपादित करें। उन्होंने कहा कि शासन की जनहितेषी योजनाओं में बैंकर्स लक्ष्य पूर्ण करने पर यह जिला रैकिंग की दिशा में प्रथम पंक्ति में आएगा। इस दिशा में अच्छा काम करने वाले बैंकर्स पुरूष्कृत भी किए जावेंगे।
बैठक में लीड बैंक ऑफीसर श्री सुधीर कुमार ने विभिन्न बैंको के माध्यम से हितग्राही मूलक योजनाओं में की गई लक्ष्यपूर्ति से अवगत कराया। साथ ही बैंकर्स के माध्यम से जनहितेषी योजनाओं के अन्तर्गत शेष प्रकरणों में एक सप्ताह के भीतर वितरण की कार्यवाही कराने के लिए आश्वस्त किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.