सैय्यद मुजीबुद्दीन, यवतमाल (महाराष्ट्र), NIT; महाराष्ट्र के यवतमाल शहर की ओर आ रही एक तवेरा गाडी से यवतमाल पुलिस ने लगभग 32 लाख रुपये की नकदी बरामद कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अमरावती जिले के धामणगांव रेल्वे से यवतमाल की ओर तवेरा कार नंबर MH 18 W 5534 बुधवार देर रात यवतमाल में आ रही थी, कि यवतमाल के टोलीविरोधी दस्ते ने इसकी जांच कर इसमे एक बोरे में 32 लाख 13 हजार 800 रुपयों की नगद करेंसी बरामद कीजिसमें दो हजार, पांच सौ, दो सौ, और सौ रुपयों के नोटों के बंडल थे।
गाडी में सवार राजेश रामलू बत्तीनीवार (40) निवासी चनाखा तहसील पांढरकवडा, श्रीहरी लिंगय्या यादगीरीवार (57) निवासी शिरपूर जिला धुळे, देवराव आसन्ना रोडडावार (33) निवासी चनाखा तहसील पांढरकवडा, बालराज राजेय्या कंकेटीवार (38) निवासी पेददाकोडू जिला सिंददीपेठ (तेलंगणा) से पुछताछ करने पर वे जवाब नहीं दे पाये इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया।
यह कारवाई जिला पुलिस अधीक्षक एम. राज कुमार, असिस्टेंट पुलिस सुपरिंटेंडेंट अमरसिंह जाधव, लोकल क्राईम ब्रांच के जिला इंचार्ज मुकुंद कुलकर्णी के मार्गदर्शन मे फौजदार संतोष मनवर, सहायक फौजदार ऋषि ठाकूर, जमादार संजय दुबे, गणेश देवतळे, योगेश गटलेवार, अमोल चौधरी, किरण श्रीरामे, आशिष गुल्हाने, विनोद राठोड, जयंत शेंडे, राजू कांबळे, श्रीधर शिंदे, नीलेश पाटील, आकाश सहारे ने की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.