नगर उदय अभियान समापन समारोह में 1492 हितग्राहियों को अधिकार पत्र, स्वीकृत पत्र वितरित  | New India Times

जितेंद्र वर्मा हरदा ( मप्र ), NIT; ​नगर उदय अभियान समापन समारोह में 1492 हितग्राहियों को अधिकार पत्र, स्वीकृत पत्र वितरित  | New India Times नगर उदय अभियान के समापन समारोह में नगर पालिका हरदा के कार्यालय परिसर में स्थित पं.दीनदयाल उपाध्याय उद्यान में आयोजित कार्यक्रम में शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 1492  हितग्राहियों को अघिकार पत्र, स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में कमल पटेल पूर्व राजस्वमंत्री, श्रीमती कोमल पटेल जिलापंचायत अध्यक्ष, अमरसिंह मीणा भाजपा जिलाध्यक्ष, सुरेन्द्र जैन नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती साधना जैन पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, मनोहरलाल शर्मा नगर मण्डल अध्यक्ष भाजपा, मनोहरलाल राठौर पूर्व विधायक टिमरनी, सुदीप पटेल, उदय चौहान डॉ. श्रीरंग मजूमदार सहित नगर पालिका हरदा के पार्षदगण एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के हितग्राही बढी संख्या में उपस्थित थे।​नगर उदय अभियान समापन समारोह में 1492 हितग्राहियों को अधिकार पत्र, स्वीकृत पत्र वितरित  | New India Timesआयोजित कार्यक्रम शासकीय कन्या हा.से.स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ। मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिनेष मिश्रा ने केन्द्र व प्रदेश शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। जानकारी देते हुये मिडिया प्रभारी संतोष अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने अपने उद्बोदन में नागरिकों से अपील की कि वे शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर स्वयं आंकलन करें, की वे किस योजना के अंतर्गत पात्रता रखते हैं। पात्रता रखने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवष्यक दस्तावेज प्रस्तुत कर लाभांवित होवें। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत निर्मित होने वाले भवनों की जानकारी देते हुये कहा कि जरूरतमंद, आवासहीन व्यक्तियों को भवन उपलब्ध कराने हेतु प्रथम चरण में 612 हितग्राहियों को भवन तैयार कर प्रदान किये जावेंगे। शेष पात्र हितग्राहियों को आगामी चरणों में लाभांवित किया जावेगा। पूर्व राजस्वमंत्री कमल पटेल संबंधित करते हुये कहा कि नगर व प्रदेश जब नंबर-1 बनेगा तब प्रत्येक नागरिक को रोटी, कपडा और मकान उपलब्ध हो इसी दिशा में शासन द्वारा कार्य किये जा रहे हैं।  कमल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवनों को निर्माण कार्य हेतु नियुक्त ठेकेदार द्वारा  आज स्थल पर निर्माण कार्य का ले आउट डाल कर कार्य प्रारंभ कर दिया जावेगा। ​नगर उदय अभियान समापन समारोह में 1492 हितग्राहियों को अधिकार पत्र, स्वीकृत पत्र वितरित  | New India Timesदोपहर 2 बजे से 3 बजे तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जबलपुर में दिये गये उद्बोधन का सीधा प्रसारण कर कार्यक्रम में दिखाया गया। मुख्यमंत्री के संदेश के पश्चात् हितग्राहीयों को स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्मित होने वाले 612 भवनों के 98 पात्र हितग्राहियों को अघिकार पत्र का आबंटन किया गया तथा श्रमिक कल्याण योजनान्तर्गत पंजीयन 29, श्रमिक कल्याण योजनान्तर्गत विवाह सहायता 02, हाथ ठेला व पथ पर विक्रय करने वाले 40 हिग्राहीयों को परिचय पत्र वितरण, 35 शहरी घरेलू कामकाजी महिलाओं को परिचय पत्र, 10 इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन , 12 इंदिरा गांधी विधवा पेंशन , 08 सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 03 परिवार सहायता योजनान्तर्गत, 40 मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, 32मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, 29 उद्यमिता विकास योजनान्तर्गत प्रशिक्षित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरण, 300 हितग्राहियों को स्व सहायता समूह पंजीयन स्वीकृति पत्र, 03 स्व सहायता समूहों की 30 सदस्यों का बैंक लिंकेज किया गया, 07 स्वसहायता समूहों के 70 सदस्यों को आवर्ती निधि का स्वीकृति पत्र,  200 हितग्राहियों को कौशल विकास योजना अन्तर्गत प्रशिक्षण हेतु स्वीकृति पत्र तथा 20 नगर मित्र  को पंजीयन कार्ड वितरित किये गये।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading