ब्रिटिश पुलिस के अधिकारियों ने राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 का किया भ्रमण | New India Times
Edited by Sandeep Shukla, भोपाल, NIT;
ब्रिटिश पुलिस के अधिकारियों ने राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 का किया भ्रमण | New India Times

6 मार्च 2018 को राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में ब्रिटिश पुलिस की चीफ़ सुपरिन्टेंडेंट कैरी स्मिथ एवं जूनिपर लॉज की सार्क मैनेजर मिलिसेंट जेंट के द्वारा भ्रमण किया गया। ये अधिकारी मध्यप्रदेश पुलिस की कार्यशैली के अध्ययन के लिए मध्यप्रदेश के तीन दिवसीय भ्रमण पर पधारे हैं। भ्रमणकर्ता अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) श्री अन्वेष मंगलम द्वारा राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल का भ्रमण कराया गया तथा उन्हें डायल-100 सेवा के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उनके प्रश्नों के उत्तर दिये। डायल-100 की टीम द्वारा भ्रमणकर्ता अधिकारियों को सेवा के बारे में विस्तृत प्रजेंटेशन दिया एवं उन्हें कॉल टेकर कक्ष, डिस्पेचर कक्ष एवं सोशल मीडिया कक्ष का भ्रमण कराकर उनमें होने वाली कार्यवाही की जानकारी दी गई। अधिकारियों को डायल-100 वाहन (एफ़आरवी) का अवलोकन भी कराया गया।

ब्रिटिश पुलिस के अधिकारियों ने राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-100 का किया भ्रमण | New India Times

मध्य प्रदेश पुलिस की आपातकालीन सेवा डायल-100 से बेहद प्रभावित हुये ब्रिटिश मेहमान

ब्रिटिश अधिकारी मध्य प्रदेश पुलिस की आपातकालीन सेवा डायल-100 से बेहद प्रभावित हुये। उन्होंने इस तरह की राज्य स्तर पर विश्व की प्रथम पुलिस आपातकालीन सेवा जिसमें एक आधुनिक तकनीक का उपयोग कर इतने विशाल राज्य एवं इतनी बड़ी जनसंख्या को त्वरित पुलिस सहायता पहुंचाई जाती है और जिसका संचालन एक स्थान से होता है के लिए मध्य प्रदेश पुलिस की प्रशंसा की। उन्होंने मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा इस सफलतम योजना के क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) श्री अन्वेष मंगलम एवं डायल-100 टीम को बधाई दी। भ्रमण कर्ता अधीकारियों के साथ मध्यप्रदेश पुलिस की ओर से श्री मनीष कपूरिया (आई.पी.एस.) एवं पुलिस मुख्यालय प्रशासन शाखा के श्री एम.एस. मुज़ाल्दे स.म.नि., श्री मति इरवीन शाह स.म.नि, श्री मलय जैन स.म.नि भी थे । भ्रमण कार्यक्रम के समय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री अन्वेष मंगलम के साथ श्री अमित सक्सेना पुलिस अधीक्षक डायल-100, श्री बी.एम.शाक्य पुलिस अधीक्षक (रे.) डायल-100 , श्री धर्मवीर सिंह उप पुलिस अधीक्षक डायल-100 एवं अन्य पुलिस अधिकारी गण उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading