मेहलका अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT;
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शहज़ाद अख्तर उर्फ गुड्डू मौलाना ने बताया कि गणपति नाका स्थित वक़्फ कब्रिस्तान, खसरा क्रमांक 222/223 की भूमि पर बाउंडरीवाल बनाने के लिए प्रबंधन समिति के द्वारा 28 भीम खड़े किए गए थे, पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस महामंत्री हमीद काज़ी द्वारा सुनियोजित ढंग से तोड़ कर वक़्फ भूमि पर कब्ज़ा करने की शिकायत लेकर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, भाजपा नेता प्यारे साहब अशरफी, कांग्रेस के डॉक्टर एस एम तारिक़, आईएमएल के प्रदेश महामंत्री एवं अधिवक्ता जहीरुद्दीन अर्श, आइ एम एल जिला अध्यक्ष अधिवक्ता हफीज़ उद्दीन शेख, भाजपा अल्पसंख्यक र्मोचे के प्रदेश उपाध्यक्ष शहजाद अख्तर उर्फ गुडडू मौलाना, सामाजिक कार्यकर्ता नज़ीर अंसारी सहित अन्य के द्वारा गणपति नाका पुलिस थाना पहुंच कर एक तेहरीरी शिकायत की गई, जिस पर संज्ञान लेते हुए थाना गणपति नाका प्रभारी मिस्टर काकोदिया द्वारा मौके का स्थल निरक्षण किया गया और समीति द्वारा बाउंड्रीवाल के लिए खड़े किए गए भीम को तोड़ा जाना पाया गया। थाना प्रभारी श्री काकोदीया ने बताया कि अब दूसरे पक्ष को बुलाकर जानकारी उपरांत विधि अनुसार कार्यवाही की जाऐगी। वहीं मुस्लिम लीग नेता एवं अधिवक्ता जहीर उद्दीन अर्श ने बताया कि अगस्त 2017 में मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल द्वारा पूर्व विधायक एवं कांग्रेस प्रदेश महामंत्री हमीद काजी को अतिक्रमणकारी घोषित कर एफआईआर दर्ज करने के आदेश पहले ही दिए जा चुके है, ऐसे में हमीद काज़ी द्वारा पुन: अतिक्रमण किया जा रहा है, जिस के खिलाफ पुनः लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई है। जहां एक ओर भाजपा नेता हमीद काज़ी के खिलाफ शिकायत कर रहे हैं, वहीं काज़ी साहब ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद नंद कुमार सिंह चौहान से अपनी नज़दीकियां बढ़ा ली हैं और अनेक कार्यक्रम में अन्य कांग्रेसियों के साथ एक मंच पर नज़र आ रहे हैं, ऐसे में हमीद काज़ी के विरूध्द ठोस कानुनी कार्यवाही सियासी मसलहत का शिकार हो सकती है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.