सभी क्षेत्रों में मर्यादाएं टूट रही हैं, विचार की भी और बाजार की भी: राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता | New India Times

अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT;

सभी क्षेत्रों में मर्यादाएं टूट रही हैं, विचार की भी और बाजार की भी: राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता | New India Times

सभी क्षेत्रों में मर्यादाएँ टूट रही हैं, विचार की भी और बाजार की भी, इसके बाद भी कोई भी बाजार विचारों को सिर्फ प्रभावित कर सकता है, दबा नहीं सकता। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह बात माधव राव सप्रे स्मृति समाचार-पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान में भुवन भूषण देवलिया स्मृति व्याख्यान-माला में कही। व्याख्यान का विषय था ‘विचार यात्रा से बाजार यात्रा तक”।

श्री गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में विचार और बाजार के बीच सामंजस्य कायम करने की जरूरत है। यह विषय चिंतन का है, चिंता का नहीं। उन्होंने कहा कि विश्वससनीयता का संकट चहुँओर है, उसमें पत्रकारिता भी अछूती नहीं है। श्री गुप्ता ने कहा कि विश्वसनीयता बनाये रखना जरूरी है।

श्री गुप्ता ने दैनिक भास्कर ग्वालियर के पत्रकार श्री अनिल पटेरिया को भुवन भूषण देवलिया स्मृति सम्मान से सम्मानित किया। सम्मान के रूप में 11 हजार रुपये, प्रशस्ति-पत्र और शॉल-श्रीफल भेंट किया गया। उन्होंने स्मरिका का भी विमोचन किया।

दैनिक भास्कर, नागपुर के समूह सम्पादक श्री प्रकाश दुबे ने कहा कि श्री देवलिया ऐसे गुरु थे, जो सभी विद्यार्थियों को बेहतर प्रशिक्षण देते थे, लेकिन किसी एकलव्य का अँगूठा नहीं माँगते थे। उन्होंने मीडिया पर बाजार की निर्भरता और उसके प्रभावों के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की। श्री दुबे ने कहा कि जब तक चाय के ठेले और पान की दुकान है तब तक अखबार जरूर रहेंगे। उन्होंने विभिन्न आँकड़ों द्वारा प्रिंट मीडिया के महत्व को रेखांकित किया।

वरिष्ठ पत्रकार श्री मुकेश कुमार ने कहा कि टीआरपी को बाजार ने टूल की तरह इस्तेमाल किया है। वर्तमान में बाजार ही मीडिया की नीति तय करता है। सत्ता और धन्ना सेठ मिलकर मीडिया की भूमिका निर्धारित करते हैं। उन्होंने पोस्ट-ट्रुथ, पोस्ट-डेमोक्रेसी और पोस्ट-इन्वायरमेंट के बारे में भी बताया। वरिष्ठ पत्रकार श्री विजयदत्त श्रीधर ने कहा कि हम सुधरेंगे तो जग सुधरेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार को खुद तय करना है कि वह विचार को चुनता है या बाजार को।

पत्रकार श्री शिव अनुराग पटेरिया ने स्वागत भाषण दिया। उप संचालक जनसम्पर्क श्री अशोक मनवानी ने आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि श्री देवलिया डॉ. सर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के पत्रकारिता और जन-संचार विभाग में विभागाध्यक्ष रहे। उनके पढ़ाये गये छात्र आज विभिन्न संस्थानों में उत्कृष्ट पत्रकारिता कर रहे हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading