NIT की खबर का असर: अभियांत्रिकी महाविद्यालय में नंगी तलवारों की नुमाइश पर पुलिस ने जांच कर कॉलेज प्रशासन को दी सख्त नसीहत | New India Times

अब्दुल वहीद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT;

NIT की खबर का असर: अभियांत्रिकी महाविद्यालय में नंगी तलवारों की नुमाइश पर पुलिस ने जांच कर कॉलेज प्रशासन को दी सख्त नसीहत | New India Times

कॉलेज में नंगी तलवार की नुमाइश की खबर NIT ने प्रकाशित की थी जिस पर संज्ञान लेते हुए देवपुर पुलिस ने कॉलेज प्रशासन तथा छात्रों को नसीहत दी कि तलवार म्यान में रहे तो अच्छी लगती है।

अभियांत्रिकी महाविद्यालय में तलवारों की नुमाइश पर अभिभावकों की प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर एक जनजागरण की खबर पिछले दिनों पूर्व प्रकाशित की गई थी, जिस पर संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक एम रामकुमार ने देवपुर पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी निरीक्षक श्री पटेल को जांच के आदेश जारी किए।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू इंडिया टाइम्स की न्यूज से नींद से जागे पुलिस अधिकारी देवरी ने अभियांत्रिकी महाविद्यालय के ट्रेडिशनल डे के अवसर पर कुछ विद्यार्थियों ने कॉलेज कैंपस के मैदान पर हाथों में नंगी तलवारों की नुमाइश की थी। जिसमें देवपुर पुलिस ने फ़ोटो में दिखाई देने वाले विद्यार्थियों को पुलिस थाने में बुलाकर उनके बयान कलमबंद कराएं तथा अभियांत्रिकी महाविद्यालय के प्राचार्य का भी इस संदर्भ में बयान लिया गया।

NIT की खबर का असर: अभियांत्रिकी महाविद्यालय में नंगी तलवारों की नुमाइश पर पुलिस ने जांच कर कॉलेज प्रशासन को दी सख्त नसीहत | New India Times

ज्ञात हो कि दोंडाईचा के एक महाविद्यालय में पारंपरिक दिवस के अवसर पर छात्राओं ने ट्रेडिशनल डे के अवसर पर इसी प्रकार से हाथों में नंगी तलवार लेकर महाविद्यालय में आए थे, तब छात्राओं के दो गुटों मैं मारपीट के दौरान खुलेआम तलवारों से एक पर हमला किया गया। न्यू इंडिया टाइम्स के पास एक जागरूक अभिभावक ने फ़ोटो सौंप कर बताया था कि तलवार जब तक म्यान में हो तो अच्छी लगती है, चाहे वह रंगमंच की हो या फिर असली हो। एक बार तलवार म्यान से निकल गई तो अंजाम क्या होंगा, यह तो सभी को पता है। छात्राओं के भी कलम पकड़ने की उम्र है इस उम्र उनके हाथों में तलवार नहीं कलम होनी चाहिए। शहर के युवाओं में
कुछ समय से एक बदलाव देखने को मिल रहा है जिसमें युवाओं द्वारा खुलेआम तलवारों की नुमाइश की जा रही है। विगत दिनों आजाद नगर पुलिस ने युवाओं से उत्सव के दौरान तलवारें जब्त की थी। इस बिगड़े हुए माहौल को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए महाविद्यालय प्रशासन ने भी पैनी निगाह महाविद्यालय के मैदान पर होने वाली घटनाओं पर तथा आयोजन पर रखनी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की अनुचित घटना न हो और अपराधिक प्रवृति से छात्राओं का बचाव किया जा सके। इस मामले में प्रशासन द्वारा प्रबोधन होने की आवश्यकता है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading