पांच दिवसीय गढ़ाकोटा रहस लोकोत्सव में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक व राज्य मंत्री गोपाल भार्गव ने की शिरकत | New India Times

पूजा यादव/अविनाश द्विवेदी, सागर (मप्र), NIT;

पांच दिवसीय गढ़ाकोटा रहस लोकोत्सव में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार खटीक व राज्य मंत्री गोपाल भार्गव ने की शिरकत | New India Timesपांच दिवसीय गढ़ाकोटा रहस लोकोत्सव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सम्मेलन, सौभाग्य योजना हितग्राही सम्मेलन, स्वास्थ्य मेला, नेत्र परीक्षण, निःशुल्क चश्मा वितरण एवं रोजगार मेले का आयोजन मुख्य अतिथि भारत सरकार के केन्द्रीय महिला व बाल विकास एवं अल्पसंख्यक कल्याण मामलों के राज्यमंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार खटीक एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मां सरस्वती एवं गणेशपूजन के पश्चात् कन्या पूजन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि रहस मेला में आने का अवसर मंत्री श्री भार्गव ने दिया। 214 साल पुराने इस मेले को मूर्त स्वरूप प्रदान करने में मंत्री श्री भार्गव ने कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा कि शायद ही इतना प्राचीन कोई मेला जीवंत रूप में विद्यमान है। कला व संस्कृति की पंहचान यह मेले भावी पीढ़ी को हमारी प्राचीन धरोहर से अवगत कराने का माध्यम है। रहस मेले को निरन्तर ऊंचाईयां प्रदान कर सफल बनाने के लिये मंत्री श्री भार्गव एवं स्थानीय लोगों का आभार माना। उन्होंने कहा कि श्री भार्गव ने समाज सेवा कर लोगों के विकास को निरंतर बढ़ाने का अथक प्रयास किया है। रहस मेले के अंतर्गत रोजगार मेले लोगों को रोजी-रोटी प्रदान करने का अवसर देते है।
केन्दीय मंत्री ने कहा कि बेटी-बचाओं, बेटी-पढ़ाओं योजना के माध्यम से लोगों में जागरूकता आई है और बेटी के जन्म को लेकर सजग हुये है। महिला सुरक्षा को लेकर वन स्टॉप सेंटर के बारे में उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा से पीडित महिलाओं को एक ही स्थान पर सारी सुविधायें प्रदान करने का कार्य सरकार कर रही है। महिला सशक्तिकरण की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुये उन्होंने बताया कि महिलाओं से संबंधित योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन लगातार किया जा रहा है। अल्पसंख्यकों के बारे में उन्होंने कहा कि उस्ताद, सीखों और कमाओं जैसी केन्द्र सरकार की योजनायें उन्हें आगे बढ़ाने में मददगार सिद्व हुई है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अन्य सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिये वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में महिला बाल विकास की नवीन पहल किशोरी अमृत कार्ड का विमोचन केन्द्रीय मंत्री श्री कुमार एवं मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने किया। इसके अंतर्गत 11 से 18 वर्ष तक की किशोरी बालिकाओं का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण साल में दो बार किया जायेगा जिससे की किशोरियों का इलाज कराने में से हो सकें।
पंचायत मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि इस मेले का उद्देश्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना है। मुझे खुशी है कि केन्द्रीय मंत्री ने हमारे आमंत्रण को स्वीकारा। उन्होंने बताया कि 127 आंगनवाड़ी भवनों की स्वीकृति केन्द्रीय मंत्री द्वारा दी गई है। 214 वर्ष पुराने इस मेले को जीवंत बनाने के लिये उनकी पूरी कोशिश रहेगी। इस मेले के माध्यम से लोगों को एक ही मंच पर सारी सुविधायें प्रदान करने में उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। रोजगार मेला आयोजन लोगों को रोजगार प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि आपका सुख मेरा सुख है और आपका दुख मेरा दुख है। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से दर्शनार्थियों को लाभ मिला है। आजीविका मिशन द्वारा लगभग 50 हजार सैनेटरी पेड मेले में निःशुल्क प्रदान किये गये। आने वाले वर्षों में उनकी यह कोशिश होगी कि गर्ल्स स्कूल व कॉलेजों में सैनेटरी मशीन लगाने का प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के दर्शनार्थियों का सम्मान शॉल व श्रीफल देकर किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के हितग्राही को स्वीकृत राशि, लाड़ली लक्ष्मी योजना स्वीकृति प्रमाणपत्र, रोजगार मेले के अंतर्गत युवकों को नियुक्ति पत्र व सौभाग्य योजना के हितग्राहियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading