34 लाख रुपये के माल से भरे ट्रक को लेकर फरार होने वाले चालक-क्लीनर गिरफ्तार | New India Times

सैय्यद मुजीबुद्दीन, पुसद-यावतमाल (महाराष्ट्र), NIT;

34 लाख रुपये के माल से भरे ट्रक को लेकर फरार होने वाले चालक-क्लीनर गिरफ्तार | New India Times

महाराष्ट्र राज्य के यवतमाल के एस आर कॉटन जिंनिंग सेलु से रुई लेकर निकला ट्रक अपने निर्धारित गंतव्य पर ना पहुंचाते उसे लेकर भागने वाले ट्रक चालक और क्लीनर को 24 घंटे के भीतर यवतमाल एलसीबी के दल ने गिरफ्तार कर उनसे रुई से लदा ट्रक के साथ 34 लाख की सामाग्री जब्त करने में सफलता हासील की है।

34 लाख रुपये के माल से भरे ट्रक को लेकर फरार होने वाले चालक-क्लीनर गिरफ्तार | New India Times

मिली जानकारी के अनुसार एस आर कॉटन जिनिंग सेलू से रुई लेकर निकला ट्रक बुधवार की रात 11 बजे करीब स्थानीय पांढरकवडा रोड स्थित रिलायन्स पेट्रोल पम्प के पास से गायब हो गया। घटना उजागर होते ही ट्रक मालिक यवतमाल निवासी आसिफ खान मदार खान ने यवतमाल शहर थाने पहुंचकर घटना की शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत प्राप्त होते ही एलसीबी के दल ने आरोपियों की खोजबीन शरू कर दी। गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी ट्रक चालक अकरम अली उर्फ बाबा अयूब अली निवासी बिलाल कॉलोनी पांढरकवडा रोड यवतमाल, और क्लीनर शेख अमिरोद्दीन उर्फ सोनू शेख अलिमोद्दीन इंदिरा नगर निवासी यवतमाल को एलसीबी दल ने धरदबोचा है।

इन दोनों आरोपियों ने रुई गाठ से लदा ट्रक नम्बर एमएच- 34/ एबी-7725 चुराने का अपना जुर्म कबुल कर 20 टन रुई गाठों से लदा ट्रक अकोला बाजार तलणी मार्ग पर छुपाकर रखने की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी के आधार पर एलसीबी दल ने चोरी हूआ ट्रक माल समेत जब्त कर लिया जिसमें पुलिस ने 34 लाख रुपये की सामाग्री जब्त कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

यह कार्रवाई यवतमाल पुलिस अधीक्षक एम. राजकुमार, अपर पोलीस अधीक्षक अमरसिंह जाधव, उपविभागीय पोलीस अधिकारी पीयूष जगताप, स्थानिक गुनाह शाखा यवतमाल के पोलीस निरीक्षक मुकुंद कुलकर्णी, शहर के पोलीस निरीक्षक यशवंत बाविस्कर के मार्गदर्शन मे विशेष पथक के सैय्यद साजीद, अजय डोळे, पोहकॉ रवी आडे, पोलीस नाईक वासू साठवणे, रूपेश पाली, प्रदीप नाईकवाडे, पोलीस नाईक योगेश डगवार, चालक अजय ढोले ने की।
इस चोरी के मामले में आगे की जांच साहाय्यक पोलीस निरीक्षक मिलन कोयल कर रहे है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading