बम्हन पुर ईंट भट्ठे के पास टाइगर ने किया घोडी का शिकार, टाइगर दिखाई दने से इलाके में फैली दहशत | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT;

बम्हन पुर ईंट भट्ठे के पास टाइगर ने किया घोडी का शिकार, टाइगर दिखाई दने से इलाके में फैली दहशत | New India Times

निघासन क्षेत्र के ग्राम बम्हन पुर में ईंट भट्टे के पास टाइगर देखे जाने से लोग काफी दहशत में आ गए हैं। कल दोपहर करीब 12:00 बजे शेर ने रामकुमार खैरहनी की घोड़ी को खेत में चऱते समय दबोच कर गन्ने के खेत में ले जाकर मार डाला। जिस जगह से शेर ने घोड़ी को दबोचा था वहां उसका ब्लड भी गिरा पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर वन दरोगा शिव बाबू ने अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर सर्च अभियान शुरू कर दिया है। वहां पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठी थी।

बम्हन पुर ईंट भट्ठे के पास टाइगर ने किया घोडी का शिकार, टाइगर दिखाई दने से इलाके में फैली दहशत | New India Times

करीब 4:00 बजे चौधरी नामक युवक जो ग्राम खैरानी का रहने वाला जो सभी के साथ शेर को देखने गया था कि तभी शेर गन्ने के खेत से बाहर निकला और उस पर पंजे चला दिया जो काफी गहराई तक लगे हैं जिसका इलाज चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक शेर को पकडने में सफलता नहीं मिल सकी थी। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वन विभाग की टीम में वन दरोगा शिव बाबू के साथ जगमोहन मिश्र वनरक्षक, श्याम सिंह वन रक्षक व ताज मोहम्मद व निघासन थाने से कांस्टेबल मृत्युंजय पांडेय व जय प्रकाश यादव मौके पर मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading