हाशिम अंसारी, सीतापुर (यूपी), NIT;
स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद लहरपुर स्तर से संपादित होने वाले विभिन्न क्रियाकलापों गतिविधियों के सम्यक व समयबद्ध रुप से संचालन एवं नगर पालिका परिषद लहरपुर को स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में जनपद/प्रदेश स्तर पर अच्छी रैंकिंग दिलवाने के प्रयास के क्रम में भारत सरकार के आवासीय एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा देश के 4041 शहरों को स्वच्छ सर्वेक्षण के नाम से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। अधिकतम अंक प्राप्त होने हेतु नगर पालिका परिषद लहरपुर एवं जनसामान्य के द्वारा स्रोत स्तर पर कूड़े का पृथक्करण कूड़े का घर घर से संग्रहण के साथ ही लहरपुर नगर को खुले में शौच से मुक्त किए जाने एवं भारत सरकार द्वारा जन समस्याओं के निस्तारण हेतु जारी स्वच्छता एप का अधिक से अधिक संख्या में डाउनलोड किया जाना एवं प्रयोग किया जाना सम्मिलित है।
स्वच्छ भारत मिशन में नगर पालिका परिषद लहरपुर जनपद सीतापुर का निरीक्षण करने के लिए भारत सरकार की टीम में निम्न सर्वेक्षण कर्ता उपस्थित हुए:-
- श्री रणजीत सिंह (प्रमुख सर्वेक्षक)
- श्री मृदुल प्रकाश दीक्षित (जूनियर पर्वेक्षक)
- श्री राजकुमार (जूनियर पर्यवेक्षक)
श्री रंजीत कुमार यादव जिला कार्यालय प्रबंधक उक्त टीम के अतिरिक्त पूरे जिले का सहयोग कर रहे हैं ।
सर्वेक्षण कुल 4000 अंको में (1400 डॉक्यूमेंटेशन, 1400 सिटीजन फीडबैक, 1200 फील्ड वेरिफिकेशन) के होंगे 03 सदसीय केंद्रीय टीम दिनांक 19-02-2018 से 22-2-2018 को नगर पालिका परिषद लहरपुर का सर्वेक्षण करेगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.