बुलेट बाइक की आवाज एवं फायर शॉट बना नागरिकों के लिए सिर दर्द, यातायात पुलिस एवं ध्वनि प्रदूषण विभाग की आंखें बंद | New India Times

ओवैस सिद्दीकी, अकोला (महाराष्ट्र), NIT;

बुलेट बाइक की आवाज एवं फायर शॉट बना नागरिकों के लिए सिर दर्द, यातायात पुलिस एवं ध्वनि प्रदूषण विभाग की आंखें बंद | New India Times

सड़कों पर चल रहे वाहनों मे लगे अनुपयोगी ध्वनि यंत्र तथा मोडीफाईड साईलेन्सरों की आवाजें प्रशासन के कानों तक भले ही न पहुंच रही हों लेकिन नागरिकों के लिए यह सिर दर्द जरूर बनी हुई हैं।

शहर में अक्सर सड़कों पर फर्राटा मारते बुलेट बाइक सवार रंगबाज़ रईस ज़ादे जो अपनी बाइक में एक प्रकार का फायर शाॅट सिस्टम लगवाते हैं, जो कि बाइक में लगे एक बटन को दबाने पर काम करता है, साथ ही मोडीफाईड साईलेंसर द्वारा निकलने वाली भारी किस्म की आवाज बाइक सवार रईसजादे सड़कों पर तड़ा तड़ दाग़ते चलते हैं जिसकी आवाज इतनी तेज़ होती है मानो जैसे कोई बड़ा विस्फोट हो गया हो। “बाईक की पिछली सीट पर गर्ल फ्रेन्ड को बैठाकर ये बेलगाम राईसज़ादे हवा से बातें करते चलते हैं जैसे कि सड़क भी इनकी निजी सम्पत्ति हो। हर जगह ये धूम मचाते फिरते हैं।” कुछ तो अपने यारों की मंडली के साथ इसका उपयोग सड़कों पर आ जा रही लड़कियों से छेड़छाड़ कर उसे इम्परेस करने हेतु भी करते हैं। कभी कभी ऐसा भी हो जाता है की अचानक से दागे जाने वाले फायर शॉट से सड़कों पर चल रहे अन्य वाहन चालक हड़बड़ाहाट में अपना नियंत्रण खो कर हादसे का शिकार हो जाते हैं। ठुग ठुग करती बुलेट पर फर्राटा भरते राईसजादे हर जगह अपना अातंक मचाते फिरते हैं, फिर भी उनकी ध्वनि न ध्वनि प्रदूषण नियंत्रक टीम को सुनाई देती है और ना ही सड़कों पर खड़े ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को यह आवाज सुनाई देती है। शहर में प्रदूषण नियंत्रण एवं यातायात पुलिस विभाग गहरी नींद में नजर आ रही है। हो सकता है इस ब्लास्ट फायर शाॅट की ध्वनि ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मन मोहित कर देती हो जिसमें मग्न हो कर इन पर लगाम नहीं लगाई जा रही है और कारवाई की भी जाती है तो केवल खानापूर्ती के लिए। अगर ऐसा नहीं है तो फिर क्यों इन रंगबाज़ों को अनदेखा किया जा रहा है। क्यों नहीं ऐसे नियम बनाए जाते जिसमें इस तरह के वाहन तुरंत सीज़ करे जायें तथा इनको लगाने वाले मेकैनिकों के खिलाफ सख्त करवाई करी जाये। ताकि ध्वनि प्रदूषण वायु प्रदूषण तथा सड़कों पर फैला रहे दहशतगर्दी को रोका जा सके तथा इन रईसजादों पर लगाम लगाई जा सके।

अब तक करीब 12 से अधिक बाइक सवारों पर कारवाई की गई तथा भारी जुर्माना भी वसुला गया जिन्मे मोडीफाईड साईलेंसर एवं नियम से अधिक ध्वनि वाले प्रेशर हॉर्नस का उपयोग किया गया था। इस संदर्भ में विशेष मुहिम भी चलाई जायेगी तथा अनधिकृत मोडीफाईड साईलेंसर बुलेट सवारो पर कारवाई की जयेंगी: विलास पाटिल, शहर यातायात पुलीस निरीक्षक


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading