गढ़ाकोटा सागर में 22 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगा रहस-लोकोत्सव, कलेक्टर ने मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक | New India Times

पूजा यादव/अविनाश द्विवेदी, सागर (मप्र), NIT;

गढ़ाकोटा सागर में 22 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होगा रहस-लोकोत्सव, कलेक्टर ने मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक | New India Timesगढ़ाकोटा सागर में 22 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाले रहस-लोकोत्सव की तैयारी संबंधी बैठक कलेक्टर श्री आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में मेला स्थल पर संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने पांच दिवसीय आयोजन में विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित हितग्राही सम्मेलनों की जानकारी लेते हुये सभी संबंधित विभागों को संपूर्ण तैयारी समय-सीमा में करने के निर्देश दिऐ। साथ ही हितग्राही सम्मेलनों के माध्यम से अधिक से अधिक जनता को लाभ मिले इसके लिये प्रयत्न करने को कहा। लोकोत्सव के दौरान विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा। इस पर कलेक्टर ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि सभी विभाग उनके यहां चल रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी जनता को देकर ज्यादा से ज्यादा लाभ प्रदान कर इस लोकोत्सव को सफल बनायें। कलेक्टर श्री सिंह ने आयोजन स्थल का अवलोकन कर संपूर्ण व्यवस्था देखी साथ ही उन्होंने हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था विशेष अतिथियों की बैठक व्यवस्था का भी मुआयना किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष रहस लोकोत्सव श्री अभिषेक भार्गव, रहली जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री संजय दुबे, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष श्री राजेन्द्र जारोलिया, वनोपज संघ के अध्यक्ष श्री महेश कोरी, पुलिस अधिक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ला, डी.एफ.ओ. श्री क्षितिक्ष कुमार, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री पंकज पाण्डे, एस.डी.एम. श्री एल.के. खरे नगर पालिका अध्यक्षय श्री भरत चौरसिया, मनोज तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading