राजस्थान के सीकर में मुस्लिम समुदाय ने आम आदमियों की खिदमत के लिये लगाए मेडिकल कैंप  | New India Times

अशफाक कायमखानी, जयपुर, NIT;  ​​राजस्थान के सीकर में मुस्लिम समुदाय ने आम आदमियों की खिदमत के लिये लगाए मेडिकल कैंप  | New India Times

शेखावाटी जनपद के सीकर शहर में शिक्षा क्षेत्र में लम्बे समय से काम जारी रखने के साथ-साथ अब पहला सूख निरोगी काया की कहावत व खिदमत-ऐ-खल्क की भावना से ओतप्रोत मुस्लिम समुदाय के जागरुक लोग समय-समय पर विभिन्न स्तर पर मेडिकल कैम्प लगाकर सीकर की जनता के प्रति अपनी जवाबदेयी को पुरा करने की कोशिश लगातार करने लगे हैं।  ​राजस्थान के सीकर में मुस्लिम समुदाय ने आम आदमियों की खिदमत के लिये लगाए मेडिकल कैंप  | New India Timesमेडिकल सर्विस सोसायटि आफ इण्डिया की स्थानीय इकाई की तरफ से आज शहर की फतेहपुर रोड़ स्थित इकरा पब्लिक स्कूल परिसर में एक दर्जन के करीब विभिन रोगों के नामी गिरामी विशेषज्ञ चिकित्सकों की अलग-अलग टीम के साथ एक विशाल मेडिकल कैम्प लगाया जिसमें हजार के करीब मरिजों का उपचार किया गया।​राजस्थान के सीकर में मुस्लिम समुदाय ने आम आदमियों की खिदमत के लिये लगाए मेडिकल कैंप  | New India Times मेडिकल कैम्प का दौरा करने पर देखा गया कि खचाखच भरे स्कूल परिसर में वेलेन्टयर्स मरिजों की अपने माता-पिता की तरह सेवा करके ऐसे खुश नजर आ रहे थे मानो वो जीवन भर तकलीफजदा लोगों की इसी तरह खिदमत करते रहें। शेखावाटी के नामवर डॉक्टर जिनके नाम से मरीजों की भीड़ अपने-आप खिंची चली आये वो चिकित्सक भी मरिजों की बडी आत्मीयता व तन्मयता से जांच व देख रहे थे। कैम्प में डाॅ. इलियास, डाॅ. युसूफ देवड़ा, डाॅ.सलीम,  डाॅ.अली हसन जैसे अनेक वो नामवर चिकित्सक हैं जिनको दिखाने के लिये हमेशा दूर दराज से मरीज आकर लम्बी-लम्बी लाइनें लगये रहते हैं। कुदरत का करिश्मा भी ऐसा है कि इन चिकित्सको के हाथ में ऐसा शिफा है कि हर मरीज इनको दिखाकर रोगमुक्त होते देर नहीं लगाता है।​राजस्थान के सीकर में मुस्लिम समुदाय ने आम आदमियों की खिदमत के लिये लगाए मेडिकल कैंप  | New India Timesमेडिकल सर्विस सोसायटि के स्थानीय सचिव आरिफ जाटू ने बताया कि ऐसे मेडिकल कैम्प निरंतर लगने की आवश्यक्ता है जिसको वह नजर में रखेगे। उन्होंने चिकित्सकों व वालन्टीयर्स का आभार जताते हुये कहा कि हर शहरवासी की शहर की अवाम के प्रति एक जिम्मेदारी बनती है। तो वो भी एक शहरवासी होने की अपनी जिम्मेदारी निभाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसको अल्लाह पाक कबूल फरमाऐ। इसी तरह शहर की दुसरी नामी समाजी संस्था नेशनल वेलफेयर सोसायटी ने भी अलग से इसी ही शहर में मेडिकल कैम्प लगाया जिसका काफी मरिजों ने लाभ उठाया।​राजस्थान के सीकर में मुस्लिम समुदाय ने आम आदमियों की खिदमत के लिये लगाए मेडिकल कैंप  | New India Timesकुल मिलाकर यह है कि गुरबत, अज्ञानता व अक्षमता के चलते शहर के मुस्लिम समुदाय के साथ-साथ अन्य अनेक तबके चाहते हुये भी वो मेडिकल ऐड नहीं लेपाते हैं। जिसके चलते अनेक दफा तो मामूली सा रोग का समय पर उपचार न लेने के बाद वो रोग उन मरिजों के लिये जानलेवा बन जाता है। तो ऐसे इलाकों में इस तरह के मेडिकल कैम्प लगाने वाली संस्थाऐ निश्चित ही धन्यवाद की पात्र मानी जायेंगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading