थाना खजूरी सड़क भोपाल द्वारा पिछले वर्ष फंदा में दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश | New India Times

सरवर खान ज़रीवाला, भोपाल, NIT; ​थाना खजूरी सड़क भोपाल द्वारा पिछले वर्ष फंदा में दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश | New India Timesथाना खजूरी सड़क भोपाल द्वारा पिछले वर्ष फंदा में 20 दुकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

19 अगस्त 2016 की दरमियानी रात्रि फंदा मार्केट में लगभग 20 दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटना घटित हुई थी पुलिस तब से ही लगातार चोरियों की पताराशि प्रयास में लगी हुई थी पुलिस को सफलता प्राप्त हुई जब घटनाओं में चोरी की मोबाइल में चोरों द्वारा इतने समय बंद रखने के बाद नई सिम डाली तो उज्जैन में मोबाइल चलना ज्ञात हुआ एवं हरीश उर्फ पप्पू जोशी निवासी सिंधी कॉलोनी माधव नगर उज्जैन के नाम सिम होना पता चला उज्जैन माधव नगर थाने जाकर जानकारी प्राप्त हुई की माधव नगर पुलिस को भी हरीश जोशी की तलाश है। थाना माधव नगर का कुख्यात चोर है फिर विगत महा हरीश उर्फ पप्पू जोशी अपने साथी के साथ शाहपुर थाना हरदा में 307 आईपीसी में बंद हो गया। शाहपुरा थाना पहुंचकर पूछताछ में अपने साथी मुकेश यादव सीतारामदास यादव उम्र 21 वर्ष मुंडारा कला थाना सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद एवं रोहित निवासी उज्जैन के साथ के साथ मिलकर फंदा की दुकानों में चोरी करना स्वीकार किया। हरीश उर्फ पप्पू जोशी एवं उनके साथ ही आरोपी मुकेश यादव पिता रामदास यादव उम्र 21 वर्ष भंडारा कला थाना सिवनी मालवा जिला होशंगाबाद को प्रोटेक्शन वारंट पर थाना खजूरी सड़क लाकर विस्तृत पूछताछ की गई वह उज्जैन जाकर पुलिस द्वारा चोरी किए सामान को जप्त किया गया। माल की कीमत 10000 रुपये के करीब है एवं चोरी का रुपया खर्च करना बताया एक आरोपी रोहित की गिरफ्तारी शेष है दोनों गिरफ्तार सुदा आरोपियों को आज दिनांक 3 फरवरी 2017 न्यायालय पेश किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading