अनुज ओझा, भिंड ( मध्यप्रदेश ), NIT;
मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा चंबल संभाग के लिए राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित चयन सीरीज त्रिकोणीय सीरीज ( भिण्ड- मुरैना- श्योपुर) का दूसरा मैच आज शुक्रवार को किया गया, आज मैच श्योपुर और मुरैना के बीच खेला गया, 40-40 ओवर के इस मैच में मुरैना ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 251 रन बनाये, जिसमें ताबरिक खान ने 83, पियूष 51, जितेंद्र ने 35 रन का योगदान दिया।श्योपुर की ओर से बोलिंग करते हुए तेजवीर और अंकित सोलंकी ने 2-2 विकेट झटके, श्योपुर ने जबाबी पारी खेलते हुए केवल 59 रन ही बना पाए, इस प्रकार मुरैना ने 192 रन से विजय हांसिल की, श्योपुर की ओर से मोहमद कैफ ने 18 और जितेंद्र मीना 14 रन का योगदान दिया, मुरैनां की ओर से जितेंद्र ने 4 और पुनीत डंडोतिया ने 2 विकेट झटके, अब फाइनल मैच रविवार को भिण्ड और मुरैना के बीच खेला जावेगा, इस मैच की अम्पायरिंग एमपीसीए से मान्यता प्राप्त अम्पायर संजय सिंह, आशीष सविता के द्वारा को गई,इस अवसर पर भिण्ड केंकोच और इस चयन सीरीज के आयोजन में बड़ी भूमिका अदा करने वाले पूर्व क्रिकेटर रवि कटारे, लोकेंद्र भदौरिया, शेलेन्द्र सगर और बंटी सोनी सहित कई दर्शक गण मौजूद रहे, कार्यक्रम के फाइनल मैच में मेहगांव विधायक और जिला किर्केट एसोशियेशन के अध्यक्ष मुकेश चौधरी, कलेक्टर इलैया राजा टी और एसपी अनिल सिंह मौजूद रहेंगे
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.