अब्दुल वहीद काकर, धुलिया ( महाराष्ट्र ), NIT; बुधवार की तड़के 3 बजे के करीब अब्दुल हामिद नगर में शॉट सर्किट के कारण एक झुगी मे आग लग गई और देखते ही देखते आग ने आसपास के नो घरों को अपने चपेट में ले लिया जिस कारण लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गई। 28 फ़रवरी को यहां रहने वाले रुखसार और शफ़ीक दोनों बहन-भाइयों का विवाह होना था।
जश्मदीदों के मुताबिक आग बुधवार को करीब तीन बजे के लगभग अब्दुल हामिद नगर निवासी असलम शाह गनी शाह को पैसाब लगने के कारण आँख खुलने पर देखा के घर में आग लगी है, जिस की खबर घर वालों के साथ मोहल्लें के नागरिकों को दी। नगर निगम दमकल विभाग को मोबाइल द्वारा सूचना देने पर संबंधित ड्यूटी कर्मचारियों ने फ़ोन नहीं उठाया जिस के कारण समाजिक कार्यकर्ता फायर ब्रिगेड कार्यालय पहुंचे जहां एक भी दमकल विभाग का वहान चालक आॅन ड्यूटी नहीं था। एक सामजिक कार्यकर्ता आसिफ़ शाह भोलू शाह ने स्वयं दमकल वहान चलाकर घटना स्थल तक लाए तब तक आग ने विकराल रुप धारण करते हुए घरेलू व कीमती सामान, वस्त्र सहित अन्य सामग्री को चपेट में ले लिया।बजब तक फायर ब्रिगेड पंहुची तब तक सभी नो झुग्गी-झोपड़ियों जलकर पूर्णतया राख हो चुकी थीं।जिसमें फ़िरोजा बी बिस्मिलाह शाह के नक़दी 65 हज़ार, सोने के आभूषण 8 ग्राम , संसार उपयोगी सामान जलकर ख़ाक हो गया। अब्दुल लतीफ़ शेख लाल की बीस्सी हल ही में 1 लाख 35 हजार खुली थी आग में रुपये पैसों के साथ सभी सामान जल कर राख हो गए। गनी शाह बिस्मिलाह शाह के घर में रखा नक़द 48 हजार रुपये के साथ 6 ग्राम सोने के झुमके , संसार उपयोगी सब सामान जल कर ख़ाक हो गया। भिकारी शाह बिस्मिलाह शाह के घर 28 फरवरी को विवाह होना था जिस के लिए बैंक से दो लाख रुपये निकाल कर घर में रखे थे इस अग्नि तांडव में उन के घर में रुखसार के विवाह के देहज के सामान के साथ नक़दी 2 लाख 50 हजार रुपए जल कर ख़ाक हो गए। अख़्तर हुसैन अब्दुल लतीफ़ का मोबाइल फ़ोन के साथ 15 हजार रुपये जलकर कर कोयला हो गया।
दम कल विभाग की 6 वाहनों के द्वारा सुबह 5 बजे आग पर काबू पाया गया। सौभाग्य से आगजनी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। देर शाम तक पटवारी नुकसान को पंजीकृत कर रहे थे। जिस के कारण अग्नि तांडव में कितना माली नुकसान हुआ इस की अधिकृत जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.