वसई-विरार में मामूली बात को लेकर एक की ह्त्या, दो गंभीर रूप से घायल | New India Times

 विनोद तिवारी, वसई-विरार, NIT; ​वसई-विरार में मामूली बात को लेकर एक की ह्त्या, दो गंभीर रूप से घायल | New India Timesनालासोपारा पूर्व में मामूली बात को लेकर तकरार होने पर तीन युवकों ने तलवार व अन्य हथियारों से एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया और साथ ही बीच बचाव करने वाले दो लोग भी को गंभीर रूप से घायल हो गये।

मिली जानकारी के अनुसार नालासोपारा के शिर्डीनगर में स्थित साई धाम चाल निवासी राकेश यादव (43) का क्षेत्र में मिनिरल वाटर सप्लाई का कारोबार था। कुछ महीनों पहले ही क्षेत्र में रहने वाले अजय मिश्रा से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। यादव ने क्षेत्रीय पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ दो बार शिकायत दर्ज कराई थी। इसी बात को लेकर अजय हमेशा उसके साथ गाली गलौज करता था। रविवार रात करीब 10 बजे यादव के ड्राइवर पानी सप्लाई करने वाले टेंपो को शिर्डी नगर स्थित बी एन मेमोरियल स्कूल के सामने पार्क किया। इसी समय अजय मिश्रा, जगन और सोनू उर्फ ​​हितेश विष्णु भास्कर वहां पहुंचे और गाडी को जोर से लात मारने लगे और यादव को गाली देने लगे। रात 11.30 बजे यादव घर से बाहर आया और युवाओं से पूछने लगा कि गाली क्यों दे रहे हो। तभी तीनों ने तलवार, लोहे की रॉड और डंडों से उस पर वार करने लगे, जिससे यादव बुरी तरह घायल हो गया। उसे बचाने के लिए यादव के दो भतीजे बीच में आये जिन पर हमला कर हमलावरों ने उन्हें भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। तीनों को आनन-फानन में पास के ऐलाएन्स अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रकेश यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। इस मामले में तुलिंज पुलिस ने धारा 302,307, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।​वसई-विरार में मामूली बात को लेकर एक की ह्त्या, दो गंभीर रूप से घायल | New India Timesसूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक यादव पानी व्यापारी था जो वसई-विरार शहर, नालासोपारा पूर्व का निवासी था। वह अपनी पत्नी और भतीजों के साथ पिछले कुछ वर्षों से वहाँ रहते था। उसके पास खुद की कोई औलाद नहीं थी। उसकी पत्नी भी मानसिक रूप से ठीक नहींहहै। शनिवार रात करीब दस बजे तीन लोग यादव की दुकान पर आए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे, तो यादव के भतीजे भी वहां पहुंच गए और बात बढ़ गई। दुकान पर आए अजय मिश्रा 18, सोनू भास्कर 19, जगन 19 पहले से ही तैयारी से आए थे। हमलावरों ने धारदार हथियार से पहले मृतक राकेश यादव के गले पर वार किया फिर उनके मुंह पर किसी ठोस चीज से जोरदार वार किया जिससे राकेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के दोनों भतीजों पर भी वार हुआ जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायल मुकेश यादव (20) और नयलश यादव (16) दोनों मृतक के भतीजे हें। पुलिस ने मामला दर्ज करके तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मारपीट और हत्या के कारण का अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading