अनुज ओझा, भिंड ( मध्यप्रदेश ), NIT;
एक तरफ सरकार हेलमेट लगाने की मुहिम पर जोर दे रही और दूसरी तरफ सरकार के मंत्री ही इस नियम को तोड़ते नजर आ रहे हैं। वैसे तो कुछ कहने की जरुरत नहीं है क्योंकि तस्वीर साफ बयां कर रही है। लेकिन फिर भी हम आपको बता रहे हैं कि मंत्री जी बुलेट पर दो लोगों के बीच में बैठकर वो भी बिना हेलमेट के सवारी कर रहे हैं।
दरअसल, प्रदेश के राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य बीते शनिवार को भिंड़ जिले में हुई ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने गए हुए थे। जहां उन्होंने फसलों का निरक्षण किया। इसके साथ ही मंत्री जी ने जिले की गोहद विधानसभा के ग्राम गिरगांव, हसोई, खडेर, माधोगंज, छरेटा, बांकेपुर, बडाघर के क्षेत्र में किसानों की ओला प्रभावित सरसो और गेहूं की फसलों का अवलोकन किया। साथ ही मंत्री जी ने इन फसलों के निरीक्षण वाली तस्वीरें खुद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसमें साफ दिख रहा है कि मंत्री जी बुलेट पर बैठकर वो भी बिना हेलमेट पहने खेतों का निरक्षण कर रहे हैं। शायद वो भूल गए कि दो पहिया वाहन पर तीन सवारी का बैठना और बिना हेल्मेट के यात्रा करना यातायात नियमों के खिलाफ है। जब मीडीया के लोगों ने इस बारे में पूछा तो तो वह इस बात को टालते हुए नजर आए।
राज्यमंत्री आर्य ने क्षेत्र के ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि ओले से प्रभावित फसलों के प्रति धैर्य और संयम रखकर काम लें। इस दुख की घडी में म.प्र.सरकार आपके साथ है। आपकी हर फसल का आंकलन सर्वे दलों द्वारा किया जा रहा है। इसलिए हिम्मत नहीं हारें। आंकलन के उपरांत सहायता राशि उपलब्ध कराई जावेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति राज्य सरकार संवेदनशील है। जिला प्रशासन द्वारा भी सर्वे टीमें गठित की गई हैं जो जाकर आपकी हर फसल को चिन्हांकित कर रहे हैं। सर्वे के बाद उसकी भरपाई अवश्य कराई जावेगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.