भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही- एसएसपी ग्वालियर | New India Times

500 और 1000 रुपए के नोटों को लेकर परेशान हो रहे लोगों को वाट्स एप के जरिए भ्रामक मैसेज चलाकर भ्रमित किया जा रहा है। ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ अब पुलिस सख्त कार्रवाई करने का मन बना चुकी है। भ्रामक मैसेज ग्रुप में फारवर्ड करने वाले सदस्यों के साथ वाट्स एप ग्रुप के एडमिन को भी इस तरह के मामले में आरोपी बनाया जाएगा।
वाट्स एप पर कई तरह की अफवाह वाले मैसेज लोग एक-दूसरे को बिना जानकारी व पुष्टि के शेयर कर रहे हैं। जिससे कई लोग बेवजह तनावग्रस्त हो रहे हैं।हाल ही में कुछ लोगों ने यह मैसेज भी फैलाया है कि किसी के घर में शादी है तो वह इलाके के डीएसपी, सीएसपी या थाना प्रभारी से एक आवेदन पर मुहर लगवाकर बैंक से पांच लाख रुपए तक निकाल सकता है।जबकि इस संबंध में सरकार की ओर से ना तो कोई आदेश है और न ही किसी तरह का निर्देश पुलिस प्रशासन को मिला है।पुलिस किसी को मुहर लगाकर नहीं दे रही है। पुलिस का बैंकिंग कार्य में कोई हस्तक्षेप नहीं है। एसएसपी ग्वालियर ने ऐसे मैसेज चलाने वालों पर आईटी सेल को नजर रखने के लिए कहा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading