ताहेर मिर्ज़ा, यवतमाल ( महाराष्ट्र ), NIT; गणतंत्र दिवस के मौके पर उर्दू हाई स्कूल के एनसीसी छात्रों ने तहसील पर हुए पथसंचलन में हिस्सा लेकर तहसील के 10 स्कूलों को पीछे छोड़ते हूए शानदार प्रदर्शन पर प्रथम क्रमांक हासिल कर के स्कूल तथा शिक्षकों का नाम रोशन किया। देश के सुरक्षा के लिए हर समय अपनी जान देने के लिए तैयार देश जवान किस तरहा चौकन्ना रहते हैं, इस बात का पता पथसंचलन से भी होता है। जिस की एक झलक उर्दू स्कूल के छात्रों ने दिखाई। इस पथसंचलन में छात्रों को सफल प्रशिक्षण देने का काम उर्दू हाई स्कूल के शिक्षक नासिर खान के हेडमास्टर मोईन खान, साथ अनेक शिक्षकों ने अंजाम दिया। प्रथम क्रमांक लेने पर शहर में छात्रों को उनकी कामियाबी पर सराहा जा रहा है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.