अतिश दीपंकर, पटना ( बिहार ), NIT;
भारतीय जनता पार्टी भागलपुर की जिला कार्य समीति की बैठक दिनांक 29 जनवरी दिन रविवार को सबौर प्रखण्ड के आर्य टोला में मध्य विद्धालय के समीप बुलाई गई है ।इस बैठक में जिला के पदाधिकारी, जिला कार्यसमीति के सदस्य ,विशेष आमंत्रित सदस्य, भागलपुर संगठन के नवनिर्वाचित 18 मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री द्वय , जिला डेलीगेट, पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी के लिए वर्ष भर अपना समय देने वाले सदस्य, भागलपुर भाजपा जिला में रहने वाले प्रदेश के पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमीति के सदस्य, मंच एवं मोर्चा के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्य समीति के सदस्य , वर्तमान विधान पार्षद , जिला पार्षद के अध्यक्ष, पूर्व विधायक एवं भागलपुर भाजपा जिला से चुनाव लड़े हुए सासंद एवं विधान सभा के प्रत्याशी सादर आमंत्रित हैं।
इस बैठक में प्रदेश महामंत्री सह दीघा के विधायक श्री संजीव जी चौरसिया जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। प्रदेश कार्य समीति की बैठक द्वारा लिये गए निर्णय एवं आजीवन सहयोग निधी पर विशेष चर्चा होगी ।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.