अबरार अहमद खान, भोपाल,NIT;दिनांक 24/01/2017 को पुलिस थाना गौतम नगर में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अरविंद सक्सेना के दिशा निर्देश में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जौन क्रमांक 03 राजेश भदौरिया एवं नपुअ हनुमानगंज श्री ग्लेड्विन एडवर्ड कर के परिवेक्षण में आगामी गणतंत्र दिवस के मध्य नजर पूरे भोपाल में लगातार साधन चेकिंग एवं नाका बंदी की जा रही है इसी तारतम्य में पुलिस थाना गौतम नगर क्षेत्र के अंतर्गत जेपी नगर चौराहे पर आज शाम की जा रही चेकिंग में आरोपी महेंद्र सिंह उर्फ गोलू ठाकुर पिता राजेंद्र सिंह उम्र 29 साल निवासी म.न.29 गली न.4 सूबेदार कॉलोनी थाना टीला जमालपुरा भोपाल का पुलिस की नाकाबंदी देखकर टाटा मैजिक से उतरकर भागने लगा जैसे चेकिंग में लगे निरीक्षक राज किशोर मिश्रा अजीज खान चंद्र मोहन मिश्रा अनिल तिवारी आदि लोगों ने दौड़ कर पकड़ लिया उसके बाद उसकी तलाशी लेने पर उसकी कमर में लगाये 315 बोर का देसी कट्टा तथा एक जीवित राउंड मिलने पर जप्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अपराध क्रमांक 55/17 धारा 25, 27, 8 सेक्टर का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। इस सफलता पर थाना प्रभारी सहित पूरी टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अरविंद सक्सेना द्वारा शाबाशी दी गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.