संदीप शुक्ला, ग्वालियर, NIT;
चंबल रेंज के आईजी श्री उमेश जोगा ने कहा कि भिंड जिले के अंदर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों की सीमाओं से गुजरने वाले रेत से भरे अवैध डंपर, ट्रकों को पकड़ें। ट्रकों के पकड़े जाने पर तत्काल कड़ी कार्यवाहीं को अंजाम दें। कोई भी थाना प्रभारी किसी भी राजनीतिक व्यक्ति के या बिचौलियों के दबाव में नहीं आएगा और न हीं किसी तरह की कोई भी सिफारिश को महत्व देगा। अवैध रेत उत्खनन के मामले में अगर किसी भी थाना प्रभारी ने लापरवाहीं की तो उसे तत्काल थाने से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया जाएगा। आईजी श्री उमेश जोगा ने यह भी कहा कि मैंने पूर्व में हीं पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी और सभी थाना प्रभारियों को अवगत करा दिया था कि तीन महीने के अंदर अगर किसी भी थाना प्रभारी ने अपनी कार्यकुशलता व जनता से अच्छे संबंध बनाने के प्रयास किए जाएं। अवैध रेत उत्खनन के मामले में क्या कार्यवाहीं की गई है यह भी मैं थाना प्रभारियों की बैठक में उनसे पूछने का कार्य करूंगा। जो थाना प्रभारी अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतेगा वह थाने पर नहीं रहेगा। आईजी श्री जोगा ने भिंड के पुलिस अधीक्षक अनिल कुशवाह को भी अवैध रेत का उत्खनन और कारोबार में लगे वाहनों की धरपकड़ करने के कड़े निर्देश दिए हैं तथा आईजी श्री जोगा ने पुलिस अधीक्षक भिंड को अवैध रेत उत्खनन के मामलों में धरपकड़ करने के लिए निरीक्षक सुनील खैमरिया और कुशल भदौरिया के नेतृत्व में टीम बनाने के निर्देश भी जारी किए हैं। इस टीम को पुलिस बल की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने दूंगा। अगर आवश्यकता पड़ी तो पुलिस मुख्यालय भोपाल से भी एक कंपनी मंगाई जाएगी और अवैध रेत का भण्डार, परिवहन, उत्खनन करने वालों के हौंसले परास्त कर दिए जाएंगे। पुलिस विभाग को कोई भी विभाग सहयोग करे या न करे मगर पुलिस यह कार्य अब करेगी। किसी भी राजनैतिक व्यक्ति के प्रभाव में अगर कोई थाना प्रभारी किसी भी तरह का कार्य करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाहीं प्रस्तावित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक भिंड के द्वारा बनाई गई छापामार टीम को फ्री हैण्ड किया गया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.