नर्मदा सेवा यात्रा का हरदा जिले में हुआ प्रवेश, प्रभारी मंत्री आर्य ने की अगवानी          | New India Times

जितेंद्र वर्मा, हरदा( मध्यप्रदेश ), NIT; ​नर्मदा सेवा यात्रा का हरदा जिले में हुआ प्रवेश, प्रभारी मंत्री आर्य ने की अगवानी          | New India Timesहरदा जिले में नर्मदा सेवा यात्रा पहुँची जीवनदायिनी मां नर्मदा के संरक्षण एवं संवर्धन और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाली जा रही नमामि देवि नर्मदे-नर्मदा सेवा यात्रा का गुरुवार  को दोपहर में जिले में गोंदागांव तट पर प्रवेश हुआ। यात्रा की जिले के प्रभारी मंत्री  श्री लालसिह आर्य ने की। यात्रा का ध्वज होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह   ने  प्रभारी मंत्री श्री आर्य  को सौंपा। यात्रा का कलश विधायक  टिमरनी श्री संजय शाह ने श्री शंभू सिंह से प्राप्त किया। प्रवेश के समय यात्रा के ध्वज और कलश की पूजा-अर्चना कर स्वागत किया गया।​

नर्मदा सेवा यात्रा का हरदा जिले में हुआ प्रवेश, प्रभारी मंत्री आर्य ने की अगवानी          | New India Timesइस अवसर पर महामंडलेश्वर श्री ओमकार दास महाराज  सांसद श्रीमती ज्योति घूर्व , विधायक श्री संजय शाह, पर्यटन विकस निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक,जअप उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पांडे, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री संतोष पाटिल,पूर्व राजस्व मंत्री श्री कमल पटेल,पूर्व विधायक श्री मनोहर लाल राठौर, कमिश्नर श्री उमाकांत उमराव ,हरदा कलेक्टर श्री श्रीकांत बनोठ, होशंगाबाद कलेक्टर श्री अविनाश लवानियां, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिह, बड़ी संख्या में श्रद्धालु और ग्रामीणजन मौजूद थे।​

नर्मदा सेवा यात्रा का हरदा जिले में हुआ प्रवेश, प्रभारी मंत्री आर्य ने की अगवानी          | New India Timesगोदागांव तट पर नर्मदा सेवा यात्रा के प्रवेश पर अभूतपूर्व भव्य स्वागत किया गया। जगह- जगह फूलों की मालाओं, वंदनवारों, सजावटी गुब्बारों व झंडियों, केलों के पत्तों और तोरण द्वारों से यात्रा पथ को सजाया गया था। महिलाओं ने कलश लेकर यात्रा की अगवानी की। 

प्रवेश अवसर पर स्वस्तिवाचन, मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि से यात्रा की अगवानी की गई। बैंड बाजे, लोकनृत्य एवं लोक भजनों व कीर्तन से यात्रा का स्वागत किया गया। यात्रा के स्वागत के लिया आसपास गांवों के हजारों लोग, महिलायें, युवा एवं बुजुर्ग उत्साह पूर्वक शामिल हुए। यात्रा पथ पर नर्मदा संरक्षण के नारों और त्वदीयपाद पंकजम्- नमामि देवि नर्मदे के घोष के साथ आकाश गुंजायमान हो रहा था।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading