"को-कॉन 2017" पुरस्कार से डॉ.सुकेश झंवर सम्मानित | New India Times

कासिम खलील, औरंगाबाद(महाराष्ट्र ), NIT; 

"को-कॉन 2017" पुरस्कार से डॉ.सुकेश झंवर सम्मानित | New India Timesशहरी व ग्रामीण ऐसा कोई फर्क ना करते हुए केवल सामान्य व्यक्ती को केंद्रबिंदू मानते हुए आर्थिक व सामाजिक हित के लिये स्थापना से सक्रीय रहेने वाली बुलडाणा अर्बन का कार्य अनोखा और सहकार क्षेत्र के लिये दिशादर्शक रहा है। इन शब्दों में औरंगाबाद में 16 जनवरी को आयोजित एक दिवसीय सहकार परिषद में उपस्थित मान्यवरों ने बुलडाणा अर्बन संस्था का इन शब्दों में गुण गौरव किया तथा सहकार, बैकींग, शिक्षा, लोकल्याण, स्वास्थ्य, कृषी व व्यवसाय सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर बुलडाणा अर्बन संस्था के चिफ मॅनेजिंग डायरेक्टर डॉ.सुकेश झंवर को  “को कॉन 2017 पुरस्कार” देकर सम्मानित किया गया। ​​"को-कॉन 2017" पुरस्कार से डॉ.सुकेश झंवर सम्मानित | New India Timesऔरंगाबाद में आदर्श ग्रुप की ओर से आयोजित इस सहकार परिषद में सहकार क्षेत्र के बढते कदम, नोटबंदी व भविष्य में सहकार चलचलाव की दिशा, विषयों पर मंथन किया गया। इस समय सहकार परिषद के जेष्ठ नेता व पुर्व केंद्रीय कृषीमंत्री शरदचंद्र पवार, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे, रिझर्व्ह बैंक मुख्य सलाहकार व सांसद नरेंद्र जाधव, औरंगाबाद सांसद चंद्रकांत खैरे, पशुसंवर्धन व दूध विकास राज्यमंत्री अर्जुन खोतकर, पुर्व मंत्री राजेश टोपे, पुर्व मंत्री सुरेश धस अर्थ अभ्यासक यमाजी मालकर व बुलडाणा अर्बन के चिफ मैनेंजिग डायरेक्टर डॉ.सुकेश झंवर उपस्थित थे। विगत 8-10 वर्षों में बुलडाणा अर्बन द्वारा किये गए उत्कृष्ठ कार्यों की मान्यवरों ने जमकर सराहना की। इस अवसर पर पुर्व कृषी मंत्री शरद पवार के हाथों डॉ.सुकेश झंवर को “को-कॉन 2017” के पुरस्कार से नवाजा गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading