मोदी के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं इसी मुद्दे पर आम आदमी पार्टी ने ने भोपाल में एक दिवसीय उपवास का आयोजन किया था और नोट बंदी के फैसले को वापस लेने की मांग की थी । इसी मुद्दे पर पूरे प्रदेश में जनसभाओं का दौर शुरू कर दिया है, जिसकी शुरुआत आज सीधी जिले में एक रैली और जनसभा से की गई।
नोट बंदी के खिलाफ हुई इस जन सभा का आयोजन ऊँची हवेली, पटेल पुल पर किया गया। इस जन सभा में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जन सभा के बाद सभी रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पुहँचे और नोट बंदी के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
जन सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक श्री आलोक अग्रवाल ने कहा कि हमारे प्रधान मंत्री जनता की नही सिर्फ पुंजिपतियो के चिंता करते है। उनके लिए ईमानदारी से काम करने वाले लोग की कोई कद्र नही है। उन्होंने देश के आम आदमी को बैंक की लाइन में खड़ा कर दिया है।
वही दूसरी ओर मोदी सरकार ने पूंजीपतियों के 7000 करोड़ रुपए माफ़ कर दिए हैं, जिसमें विजय माल्या के 1200 करोड भी हैं। आगे और भी लोन माफ़ी की तैयारी है।नोट बंदी देश का सबसे बड़ा घोटाला है। इस सभा को प्रदेश संगठन सचिव पंकज सिंह, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी राम विशाल विश्वकर्मा, क्षेत्रीय संगठन प्रभारी आशीष सिंघरा व् जिला संयोजक रणविजय में सम्बोधित किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.