जितेंद्र वर्मा, हरदा (मप्र), NIT;
नगर के जाने माने पत्रकार जितेंद्र वर्मा के निजी निवास पाठक कालोनी में विगत रात्री को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। कुछ वर्ष पहले गांव गांव में भजन मंडलियों को लेकर एक अलग सा माहौल दिखाई देता था लेकिन जैसे जैसे समय बदलता जा रहा है पुराने कार्यक्रम लगभग बिलुप्त होते जा रहे हैं। वहीं इस तरह के कार्यक्रम का लगातार चलन में रहना जरूरी है जिससे की हमारी संस्कृती को बिलुप्त होने से बचाया जा सके। सर्व प्रथम मां सरस्वती की आरती व पूजा कर कार्यक्रम को आगे बताया, जहां गांव गांव से मंडलियां पहुंची और उनके द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर भजन संध्या पर समा बाँधा। कार्यक्रम में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन पहुँचे। बच्चे व महिलाओ ने भी भजन संध्या कार्यक्रम का लुफ्त उठाया। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष अमर सिंह मीणा और उनके साथ कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए। काफ़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हुई। लोगों ने बताया कि हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम होना चाहिए क्योंकि बदलते दौर में इन कार्यक्रमों को समाप्ति मिलती जा रही है इसलिए कार्यक्रम लगातार चलते रहना भी जरूरी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.